जमुई : जिले में बालिकाओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बुधवार को छात्रवृत्ति जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई। जिला समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की स्कॉलरशिप योजना के जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जागरूकता रथ समाहरणालय से निकलकर के.के.एम. कॉलेज, राजकीय महिला कॉलेज और पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचा, जहां छात्राओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने बताया कि इस योजना का मकसद आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बालिकाओं को उच्च शिक्षा का अवसर उपलब्ध कराना है।
पात्रता मानदंड के अनुसार, योजना का लाभ उन्हीं छात्राओं को मिलेगा जिन्होंने बिहार सरकार से मान्यता प्राप्त संस्थानों से 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो तथा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन लिया हो।
इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन 10 से 30 सितंबर 2025 तक किए जा सकेंगे। वहीं मुफ्त फॉर्म भरने की व्यवस्था भी की गई है। 12 सितंबर को राजकीय महिला डिग्री कॉलेज, सिखेरिया और 16 सितंबर को के.के.एम. कॉलेज में सुबह 11 बजे से छात्राओं के लिए फॉर्म भरे जाएंगे।
स्थानीय संस्था समग्र सेवा ने इस कार्यक्रम में सहयोग किया। जागरूकता रथ और कॉलेज परिसरों में छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया, योजना के लाभ और पात्रता शर्तों के बारे में विस्तार से बताया गया।
इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों और गणमान्य लोगों ने कहा कि शिक्षा बालिकाओं को न केवल सशक्त बनाएगी बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित करने में भी सहायक होगी। यह योजना निश्चित रूप से जमुई की छात्राओं को नए अवसर प्रदान करेगी और उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में प्रेरित करेगी।
No comments:
Post a Comment