खैरा बाजार में कपड़ा दुकान में भीषण आग, 13 लाख का नुकसान - City Channel

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

खैरा बाजार में कपड़ा दुकान में भीषण आग, 13 लाख का नुकसान

खैरा, जमुई : खैरा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग में एक कपड़ा दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गई। घटना में लाखों का नुकसान हुआ है।

जानकारी के अनुसार खैरा बाजार के दीपक कुमार की कपड़ा दुकान में रात करीब 12 बजे अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान दुकान में रखी साड़ियां, कपड़े और फर्नीचर सब जलकर राख हो गए। पीड़ित दुकानदार ने बताया कि हाल ही में दुर्गा पूजा को देखते हुए बड़ी मात्रा में माल मंगाया गया था, जो सब राख में बदल गया। उन्होंने अनुमान लगाया कि करीब 13 लाख रुपए की क्षति हुई है।

आग लगते ही बाजार और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर जुटे ग्रामीणों ने अपने स्तर से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन आग की लपटें इतनी भीषण थीं कि सब प्रयास नाकाम रहे। सूचना मिलने पर खैरा थाना की पुलिस और दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। पुलिस और दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया।

खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात की है। दमकल की मदद से आग बुझाई गई और अब घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने राहत की बात कही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर से साफ दिखाई दे रही थीं। फिलहाल व्यापारी दीपक कुमार गहरे सदमे में हैं और पूरे बाजार में इस घटना को लेकर चिंता और अफसोस का माहौल है।

No comments:

Post a Comment

Pages