हृदय गति रुकने से ब्रह्मदेव बरनवाल की मौत
सोनो संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाजार के रहने वाले ब्रह्मदेव प्रसाद बरनवाल उम्र तकरीबन 55वर्ष मैं आकस्मिक निधन हो गया।
परिजनों के मुताबिक गुरुवार को हेल्थ चेकअप के लिए चिकित्सा के पास चिकित्सा के परामर्श के इंतजार में ही थे, कि अचानक रात्रि में हृदय गति रुकने से उनकी मौत हो गई।
उधर मौत की खबर की जानकारी मिलते ही मृतका की पत्नी की चित्कार से पुरे गांव में मताम छा गई। मृतक का जन्म स्थान ग्राम दहियारी मोदी टोला में हुआ था।
मौत की खबर मिलते ही चकाई विधानसभा क्षेत्र से राजद के पूर्व विधायिका श्रीमती सावित्री देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के पूर्व प्रत्याशी ओंकार नाथ वर्णवाल, दहियारी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सुखदेव यादव, राजद के पूर्व प्रत्याशी व पूर्व मुखिया सह बिहार झारखंड ओबीसी के सचिव सत्यनारायण यादव, अयोध्या यादव, यमुना यादव,मुखिया भीम रजक, समाजसेवी लालू बरनवाल, विनोद बरनवाल, बलभद्र बरनवाल, बालकृष्ण बरनवाल,ललन बरनवाल,मोहन बरनवाल, बसंत बरनवाल, राजेंद्र बरनवाल, प्रमोद बरनवाल ने मृतक के परिजनों से मिलकर सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने की बात कही।मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं, मृतक के बड़े पुत्र विक्कू बरनवाल ने बटिया स्थिति बाबा झुमराज स्थान के समीप कपटवा नदी में मुख अग्नि दिया। जिसके बाद वे पंचतत्व में विलीन हो गए।
No comments:
Post a Comment