ट्रैक्टर की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत - City Channel

Breaking

Thursday, April 3, 2025

ट्रैक्टर की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत

ट्रैक्टर की चपेट में आने से व्यक्ति की दर्दनाक मौत


सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो/जमुई :  बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बैलाटांड़ डैम के पास तीन मुहिया मोड़ पर एक तेज रफ्तार लाल रंग की महिंद्रा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दौरान ट्रैक्टर की ट्रेलर के नीचे मोटरसाइकिल सवार दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शव को लिया कब्जे में

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। मृतक की पहचान बैलमबा पंचायत के भैलबा गांव निवासी बीरवल वासके के रूप में हुई है।

ट्रैक्टर और बाइक को किया जब्त

पुलिस ने ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल को जब्त कर थाना परिसर में रखा और आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन बटिया थाना पहुंचे, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले में ट्रैक्टर चालक की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच कर रही है। इस दुर्घटना ने क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages