जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर अनामिका पासवान ने की प्रेस वार्ता - City Channel

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

जीएसटी काउंसिल के फैसलों पर अनामिका पासवान ने की प्रेस वार्ता

जमुई : जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक में उपभोक्ताओं और छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत देने वाले फैसले लिए गए हैं। प्रदेश भाजपा प्रवक्ता अनामिका पासवान ने मंगलवार को जमुई में प्रेस वार्ता कर इन निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह कदम त्योहारी सीजन में लोगों को सीधा लाभ पहुँचाने वाला है।

अनामिका पासवान ने बताया कि अब पैक्ड दही, लस्सी और मुरमुरे जैसी आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर केवल 5 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। वहीं, एलईडी बल्ब, मोबाइल चार्जर और कुछ घरेलू उपकरणों पर कर की दर 18 से घटाकर 12 प्रतिशत कर दी गई है। छोटे होटल और गेस्ट हाउस, जिनका किराया प्रतिदिन एक हजार रुपये से कम है, उन्हें पूरी तरह जीएसटी से मुक्त कर दिया गया है। टूरिज्म पैकेज और छोटे व्यापारियों की सेवाओं पर भी कर में छूट दी गई है।

उन्होंने कहा कि इन फैसलों से उपभोक्ताओं की जेब पर बोझ कम होगा और बाजार में मांग बढ़ेगी। इसका सीधा लाभ छोटे व्यापारियों को मिलेगा। विपक्ष द्वारा इसे चुनावी स्टंट बताए जाने पर उन्होंने कहा कि अगर यह चुनावी कदम होता, तो 2017 में ही गुजरात चुनाव से पहले जीएसटी लागू नहीं किया जाता। भाजपा की प्राथमिकता हमेशा जनता को सीधा लाभ पहुँचाना रही है और यह निर्णय उसी का उदाहरण है।

उन्होंने विश्वास जताया कि इन राहतों से महंगाई पर नियंत्रण होगा और बाजार की रौनक भी बढ़ेगी। प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद केसरी, महामंत्री वृजनंदन सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपाल कृष्ण सिंह, अजय पासवान सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Pages