जमुई में महिला रोजगार योजना को लेकर उमंग, आवेदन प्रक्रिया जारी - City Channel

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

जमुई में महिला रोजगार योजना को लेकर उमंग, आवेदन प्रक्रिया जारी


जमुई : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ 7 सितम्बर 2025 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किए जाने के बाद से जिले में आवेदन प्रक्रिया तेज हो गई है। जीविका महिला ग्राम संगठनों में निःशुल्क आवेदन भरने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है।

योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में सीधे ₹10,000 डीबीटी के माध्यम से प्रारंभिक सहयोग दिया जाएगा। रोजगार की प्रगति और आकलन के बाद ₹2 लाख तक की अतिरिक्त राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। जीविका डीपीएम संजय कुमार ने बताया कि योजना का लाभ प्रत्येक परिवार की एक महिला सदस्य को मिलेगा। इसके लिए महिलाओं को जीविका समूह से जुड़ना अनिवार्य है। जो महिलाएं अभी समूह से नहीं जुड़ी हैं, उन्हें पहले जोड़ा जाएगा।

पात्रता मानदंड में शामिल है कि महिला की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वह या उसका पति आयकर दाता न हो और न ही किसी सरकारी नौकरी (नियमित या संविदा) पर कार्यरत हो। ग्रामीण महिलाओं के लिए आवेदन की सुविधा जीविका ग्राम संगठन के माध्यम से है, जबकि शहरी महिलाओं को स्वयं सहायता समूह से जुड़े क्षेत्र स्तरीय संगठन (ALF) के जरिए आवेदन करना होगा।

योजना को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए प्रचार रथ जिले के विभिन्न प्रखंडों में पहुंच रहे हैं। एलईडी स्क्रीन लगे इन वाहनों से महिलाओं को योजना की शर्तों और लाभों की जानकारी दी जा रही है। शनिवार को यह रथ ई.अलीगंज, सोनो, बरहट और खैरा प्रखंड में सुबह और शाम दो पाली में पहुंचे। जिले के सभी प्रखंडों में 26 सितम्बर तक यह अभियान जारी रहेगा

योजना को लेकर महिलाओं में उत्साह देखा जा रहा है और बड़ी संख्या में वे आवेदन कर रही हैं। उम्मीद है कि यह पहल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भरता की ओर एक बड़ा कदम साबित होगी।

No comments:

Post a Comment

Pages