जमुई : भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह ने मंगलवार शाम राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को लेकर राजद नेताओं पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह सच है कि राघोपुर बाढ़ में डूबा हुआ है, लेकिन वहां के विधायक तेजस्वी यादव जनता के बीच रहने के बजाय मरीन ड्राइव पर रील बनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने तेजप्रताप यादव की इस बात से सहमति जताई कि तेजस्वी को अपने क्षेत्र में जाकर जनता के बीच रहना चाहिए।
हालाँकि, श्रेयसी सिंह ने तेजप्रताप यादव को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि वे भी अक्सर गैर-गंभीर हरकतों के लिए पहचाने जाते हैं। श्रेयसी ने दोनों भाइयों पर तंज कसते हुए कहा कि इनमें न तो तालमेल है और न ही राजनीतिक संस्कार। जनता की समस्याओं से कटकर भले ही ये लोग रील और मजाक के सहारे फॉलोअर्स और व्यूज बढ़ा लें, लेकिन जनता ऐसे नेताओं को सत्ता तक पहुंचाने का भरोसा कभी नहीं करेगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव के पास बिहार के विकास को लेकर न तो कोई ठोस सोच है और न ही कोई स्पष्ट विजन। ऐसे में जनता उनके नेतृत्व को कभी स्वीकार नहीं करेगी।
ये बातें श्रेयसी सिंह ने जमुई में भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला इकाई द्वारा आयोजित कार्यशाला के समापन कार्यक्रम में कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा का युवा मोर्चा किसी भी पार्टी की रीढ़ होता है और राजनीति में युवाओं की भूमिका सबसे अहम है। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व में भी अधिकांश नेता युवा मोर्चा से ही आगे बढ़कर आए हैं।
कार्यशाला में विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को राजनीतिक आचरण व कार्यशैली का प्रशिक्षण दिया गया। श्रेयसी ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अभिषेक कुमार की सराहना करते हुए कहा कि जमुई का युवा मोर्चा मजबूत टीम बन चुका है और आगामी चुनाव में यह टीम महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
No comments:
Post a Comment