बाबा झुमराज मंदिर समिति ने अगस्त महीने का आय-व्यय सार्वजनिक किया - City Channel

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

बाबा झुमराज मंदिर समिति ने अगस्त महीने का आय-व्यय सार्वजनिक किया

   फोटो कैप्शन: विधायक को बाबा झुमराज की तस्वीर                           भेंट करते समिति सदस्य

सोनो, जमुई :  जमुई जिले के सोनो प्रखंड स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर समिति ने पारदर्शिता की परंपरा को कायम रखते हुए अगस्त महीने का आय-व्यय विवरण सार्वजनिक किया।

मंदिर समिति के अनुसार, अगस्त माह में श्रद्धालुओं से सहयोगात्मक राशि के रूप में 2 लाख 22 हजार 465 रुपये तथा दानपेटी से 21 हजार 440 रुपये प्राप्त हुए। इस प्रकार कुल आमदनी 2 लाख 43 हजार 905 रुपये दर्ज की गई। वहीं, मंदिर निर्माण कार्य पर 1 लाख 82 हजार 227 रुपये खर्च हुए, जिसके बाद शेष 61 हजार 678 रुपये जमा दिखाया गया है।

समिति के कोषाध्यक्ष लल्लु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि मंदिर पर 81 फीट ऊंची गुंबद के निर्माण के लिए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह द्वारा दी गई 5 लाख 51 हजार रुपये की सहयोग राशि सुरक्षित जमा है। इस राशि का विस्तृत हिसाब कार्यारंभ के साथ ही सार्वजनिक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाबा झुमराज मंदिर के उत्थान कार्य में लोगों की आस्था और सहयोग सराहनीय है।

समिति के उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल ने कहा कि मंदिर समिति हमेशा बाबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा और मंदिर विकास के लिए तत्पर है। उन्होंने भक्तों के सहयोग और समर्पण के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

इसी क्रम में झाझा विधानसभा क्षेत्र के विधायक दामोदर रावत भी बाबा झुमराज मंदिर पहुंचे और अपने क्षेत्रवासियों की खुशहाली के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके पर समिति सदस्यों ने उन्हें बाबा झुमराज की पवित्र तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया।

No comments:

Post a Comment

Pages