सिकंदरा विधानसभा में गोल्डन अंबेडकर का जनसंपर्क अभियान तेज, किसानों की समस्याओं पर दिया भरोसा - City Channel

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

सिकंदरा विधानसभा में गोल्डन अंबेडकर का जनसंपर्क अभियान तेज, किसानों की समस्याओं पर दिया भरोसा

🔻अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत में किया दौरा, तेजस्वी यादव की विचारधारा से ग्रामीणों को कराया अवगत।

अलीगंज, जमुई : सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र संख्या 240 के जनप्रतिनिधि दावेदार एडवोकेट गोल्डन अंबेडकर ने मंगलवार को अलीगंज प्रखंड के पुरसंडा पंचायत के सभी गाँवों का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात कर बिहार के भावी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की विचारधारा और घोषणाओं से अवगत कराया तथा आशीर्वाद प्राप्त किया।

गोल्डन अंबेडकर ने कहा कि जिस प्रकार अतीत में लालटेन जनता की आशा और विश्वास का प्रतीक रहा है, उसी तरह समय आने पर हम लालटेन के साथ फिर से आपके बीच आएंगे। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और भरोसा दिलाया कि समय आने पर हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

जनसंपर्क अभियान के दौरान किसानों ने विशेष तौर पर सिंचाई और पानी की समस्या उठाई। किसानों का कहना था कि पानी की कमी के कारण खेती प्रभावित हो रही है और वे त्राहि-त्राहि कर रहे हैं। इस पर गोल्डन अंबेडकर ने कहा कि आने वाले समय में किसान हितों की रक्षा करना और सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान उनकी प्राथमिकता होगी।

उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और किसान कल्याण जैसे मुद्दों पर वे सदैव संघर्षशील रहेंगे। साथ ही उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे बदलाव की इस मुहिम में शामिल हों और एक मजबूत बिहार के निर्माण में सहयोग करें।

No comments:

Post a Comment

Pages