सोनो को मिला नया अतिथि गृह भवन, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया उद्घाटन - City Channel

Breaking

Saturday, June 7, 2025

सोनो को मिला नया अतिथि गृह भवन, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया उद्घाटन

सोनो को मिला नया अतिथि गृह भवन, मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया उद्घाटन 

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल

सोनो :  सोनो प्रखंडवासियों को अब ठहराव की बेहतर सुविधा मिल सकेगी। शनिवार को बिहार सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री तथा स्थानीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने सोनो प्रखंड मुख्यालय के समीप नवनिर्मित निरीक्षण अतिथि गृह भवन का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। यह भवन दो करोड़ ग्यारह लाख रुपये की लागत से निर्मित हुआ है।

इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद मोईनुद्दीन, अंचलाधिकारी सुमित कुमार तथा थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह भी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद मंत्री ने अतिथि गृह भवन का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की सराहना की।

मंत्री सुमित कुमार सिंह ने कहा कि,

"सोनो जैसे महत्वपूर्ण प्रखंड में अब तक कोई अतिथि गृह भवन नहीं था, जिससे बाहर से आने वाले अधिकारियों और आम लोगों को 10–15 किलोमीटर दूर जाकर रुकना पड़ता था। यह नवनिर्मित भवन अब इस कमी को दूर करेगा।"

उन्होंने बताया कि भवन में ठहरने की अच्छी व्यवस्था की गई है, और इसमें हर आवश्यक सुविधा का ध्यान रखा गया है। इसके निकट ही प्रखंड कार्यालय और थाना स्थित होने से यह भवन प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी उपयोगी साबित होगा।

स्थानीय लोगों ने इस पहल के लिए मंत्री का आभार जताया और उम्मीद जताई कि इस भवन से सोनो क्षेत्र में प्रशासनिक गतिविधियों को नया गति और सहूलियत मिलेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages