झाझा में शिक्षा को नई उड़ान, विधायक दामोदर रावत ने दो उच्च माध्यमिक विद्यालय भवनों का किया उद्घाटन
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
झाझा : राज्य सरकार की ओर से पंचायत स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के प्रयास के तहत शनिवार को झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत मुख्यालय एवं जामुखरैया पंचायत के फतेहपुर गांव में नवनिर्मित प्लस टू उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक श्री दामोदर रावत ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर विधायक श्री रावत ने कहा कि,
“मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संकल्प के अनुरूप हर पंचायत में प्लस टू विद्यालय की स्थापना का कार्य तेजी से हो रहा है। एनडीए सरकार शिक्षा को लेकर पूरी तरह प्रतिबद्ध है। हमारा उद्देश्य है कि गांव-गांव तक शिक्षा की रोशनी पहुंचे और कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।”
उन्होंने बताया कि झाझा विधानसभा के 41 पंचायतों में से 39 पंचायतों में प्लस टू विद्यालयों की स्वीकृति दिलाई जा चुकी है, और बचे दो पंचायतों में भी जल्द ही निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
विधायक ने कहा कि भवन का निर्माण मात्र लक्ष्य की पूर्ति नहीं है।
“जब तक अभिभावक अपने बच्चों को नियमित विद्यालय नहीं भेजेंगे, तब तक विद्यालय भवन का निर्माण बेमानी रहेगा। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तभी संभव है जब बच्चों की पढ़ाई पर सतत निगरानी और सहयोग मिले।”
उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे शिक्षा को अपनी प्राथमिकता बनाएं, ताकि उनके बच्चे भविष्य में गांव, प्रखंड, जिला और राज्य का नाम रोशन कर सकें।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश कुमार दास, वरिष्ठ नेता डॉ. राजेंद्र रावत, दिनेश मंडल, विवेकानंद सिंह, बलवंत सिंह, अमित यादव, चन्द्रशेखर पंडित, प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रकाश यादव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों ने विधायक का आभार जताया और कहा कि इस तरह की पहल से गांव के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा, जिससे शिक्षा में निरंतरता बनी रहेगी।
No comments:
Post a Comment