जिलाधिकारी पहुंचे नेतुला मंदिर, की पूजा-अर्चना, मांगा जिले की समृद्धि का आशीर्वाद - City Channel

Breaking

Friday, June 6, 2025

जिलाधिकारी पहुंचे नेतुला मंदिर, की पूजा-अर्चना, मांगा जिले की समृद्धि का आशीर्वाद

जिलाधिकारी पहुंचे नेतुला मंदिर, की पूजा-अर्चना, मांगा जिले की समृद्धि का आशीर्वाद

🔻“आस्था और शांति का अद्भुत संगम है यह धर्मस्थल” — जिलाधिकारी नवीन कुमार।



सिकन्दरा : जमुई जिले के जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार शुक्रवार को क्षेत्रीय भ्रमण के क्रम में सिकंदरा प्रखंड अंतर्गत कुमार गांव स्थित नेतुला मंदिर पहुँचे। इस अवसर पर उन्होंने माँ नेतुला की पूजा-अर्चना कर जिले के विकास और समृद्धि की कामना की।

पूजन उपरांत जिलाधिकारी ने स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करते हुए मंदिर की ऐतिहासिकता, धार्मिक परंपराओं और क्षेत्रीय सांस्कृतिक धरोहर की जानकारी ली। इस दौरान उनके साथ विशेष कार्य पदाधिकारी श्री नागमणि कुमार वर्मा एवं सिकंदरा के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी उपस्थित थे। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि यह मंदिर वर्षों से शक्ति पीठ के रूप में स्थानीय और क्षेत्रीय आस्था का केंद्र रहा है।

श्री नवीन कुमार ने कहा कि,

“यह मंदिर केवल धार्मिक स्थल नहीं, बल्कि सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रतीक है। यहाँ की सादगी, पवित्रता और वातावरण मन को विशेष सुकून प्रदान करता है।”

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन धार्मिक स्थलों के संरक्षण और मूलभूत सुविधाओं के विकास को लेकर संवेदनशील है और संबंधित विभागों के साथ समन्वय बनाकर इस दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

इस अवसर पर स्थानीय ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का गर्मजोशी से स्वागत किया और क्षेत्र की विकास संबंधी आवश्यकताओं से उन्हें अवगत कराया। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की भावनाओं का सम्मान करते हुए आश्वस्त किया कि जनअपेक्षाओं को विधिसम्मत रूप से प्राथमिकता दी जाएगी।

इस दौरे ने न केवल प्रशासनिक संवाद को सुदृढ़ किया, बल्कि आस्था और विकास के समन्वय का संदेश भी दिया।

No comments:

Post a Comment

Pages