निर्जला एकादशी पर संपन्न हुआ 16 दिवसीय मीठे शीतल जल वितरण कार्यक्रम
🔻हिटलर देव मंदिर के सामने प्रतिदिन चला छबील का आयोजन, आज मैंगो शेक वितरण के साथ हुआ समापन।
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार
खतौली/मुजफ्फरनगर : विश्व हिंदू परिषद खतौली एवं श्री शिव शक्ति सेवा मंडल खतौली के तत्वावधान में आयोजित 16 दिवसीय मीठे शीतल जल वितरण कार्यक्रम का समापन आज निर्जला एकादशी (06 जून 2025) के पावन अवसर पर विधिवत रूप से संपन्न हुआ। यह जनसेवा अभियान 23 मई से 06 जून 2025 तक प्रतिदिन हिटलर देव मंदिर के सामने आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन राहगीरों को मीठा ठंडा जल, गन्ने का रस, जलजीरा आदि वितरित किया गया। समापन के शुभ अवसर पर विशेष रूप से मैंगो शेक का वितरण किया गया, जिससे श्रद्धालुओं एवं राहगीरों को गर्मी से राहत मिली।
इस सफल आयोजन में समाजसेवा की भावना से ओतप्रोत अनेक लोगों ने सक्रिय सहभागिता निभाई। आयोजन को सफल बनाने में जिन प्रमुख सहयोगियों का योगदान रहा, उनमें शामिल हैं:
आशीष रावल, तेजेंद्र मोहन भाटिया, केशव अग्रवाल, अजय भार्गव, डॉ. चंद्र मोहन शर्मा, प्रदीप गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, कन्हैया गोयल, किशोर गोयल, जयवंश शर्मा, प्रदीप सिंह, विजय शंकर गोयल, कमल गर्ग, राजेंद्र अरोड़ा, भूपेंद्र शर्मा, आतीश गुप्ता (प्रधानाचार्य), विजय माहेश्वरी, राकेश गुप्ता, अनिल चड्ढा, विपिन कंसल, रितेश गुप्ता, सचिन अग्रवाल, अंकुर तायल, प्रदीप त्यागी, हरिओम टंडन, तपेन्द्र मोतला, महेश कुमार, विपुल गोयल, प्रवीण अग्रवाल, टीनू सरदार, विनय गोयल, परमीत जी, दिनेश वाल्मीकि, बालगोपाल, तारिणी गुप्ता, अक्षत गुप्ता, आरव गुप्ता आदि।
साथ ही विश्व हिंदू परिषद संकीर्तन साधना परिवार खतौली एवं हिटलर देव श्री शिव मंदिर समिति का विशेष सहयोग सराहनीय रहा।
कार्यक्रम से जुड़े आयोजकों ने कहा कि निर्जला एकादशी के पुण्य अवसर पर प्यासे राहगीरों को शीतल जल पिलाना हमारी परंपरा और संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है। यह आयोजन न केवल जनसेवा का प्रतीक रहा, बल्कि सामूहिक सहभागिता और श्रद्धा का अनुपम उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।
समारोह के अंत में सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया गया और भविष्य में भी ऐसे ही सेवा कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया गया। आयोजकों ने कहा कि समाजसेवा के माध्यम से ही जीवन को सार्थक बनाया जा सकता है।
No comments:
Post a Comment