बकरीद पर अमन का पहरा: डीएम व एसपी ने फ्लैग मार्च कर दिलाया भरोसा
🔻कहा – शांति और सौहार्द में कोई रुकावट बर्दाश्त नहीं।
बकरीद पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क और तैयार है। इसी क्रम में आज 06 जून 2025 को संध्या 6:30 बजे, जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद ने शहर के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आम नागरिकों को भरोसा दिलाया कि प्रशासन पर्व को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
फ्लैग मार्च का आरंभ समाहरणालय से हुआ, जो बैंक मोड़, महिसौड़ी चौक, खैरा मोड़, बधवन तालाब, पठान चौक, महाराजगंज चौक, कचहरी होते हुए नगर परिषद क्षेत्र तक संपन्न हुआ।
इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नवीन कुमार ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि –
उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि किसी भी तरह की सूचना या समस्या के लिए जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या – 06345-222002 / 224799 पर तुरंत संपर्क करें।
साथ ही उन्होंने अफवाहों से बचने और साझा करने से पूर्व तथ्य की सत्यता की जांच करने की सलाह दी।
पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद ने जानकारी दी कि जिलेभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि –
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अफवाह फैलाने या आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने वालों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फ्लैग मार्च के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने नगर परिषद क्षेत्र में स्थापित चेकपोस्टों का भी निरीक्षण किया और वहां प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों व पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया कि
अंत में प्रशासन की ओर से जिलेवासियों से अपील की गई कि वे बकरीद का यह पावन पर्व आपसी प्रेम, मेल-जोल और सामाजिक एकता के साथ मनाएं। जमुई प्रशासन प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा और शांति को सर्वोपरि मानते हुए चौकस और तत्पर है।
No comments:
Post a Comment