जमुईवासियों को मिला नई स्वास्थ्य सुविधा का तोहफा, डॉक्टर दंपति ने शुरू किया 'गौरी नर्सिंग होम'
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जमुई नगर परिषद क्षेत्र के लोगों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में एक नई सौगात जुड़ गई है। पेशेवर डॉक्टर दंपति डॉ. अभिषेक और डॉ. खुशबू कुमारी ने 'गौरी नर्सिंग होम' की शुरुआत की है, जो आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है।
डॉ. अभिषेक एक अनुभवी फिजिशियन हैं, जो विगत पाँच वर्षों से जमुई में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं, डॉ. खुशबू कुमारी गाइनेकोलॉजिस्ट हैं और वर्तमान में सदर अस्पताल, जमुई में मेडिकल ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं। वह अपने कार्यालय समय के बाद नर्सिंग होम में भी मरीजों की सेवा उपलब्ध कराएंगी।
नवस्थापित गौरी नर्सिंग होम में जनरल वार्ड, प्राइवेट वार्ड, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, वेटिंग एरिया सहित कई अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। इस सुविधा से अब मरीजों को इलाज के लिए दूर-दराज के शहरों में नहीं जाना पड़ेगा।
डॉक्टर दंपति ने बताया कि नर्सिंग होम की स्थापना का उद्देश्य जमुई जिले में रहने वाले लोगों को बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है।
No comments:
Post a Comment