प्रखंड भर में हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई बकरीद, अमन-चैन की मांगी
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज : ।जमुई जिले के अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में शनिवारर को ईद-उल-अजहा यानी बकरीद का पर्व पूरे हर्षोल्लास, श्रद्धा और सौहार्द के साथ मनाया गया। अलीगंज, आढा, चंद्रदीप, कैथा, दिन्नगर, दरखा, मरकाम, जखड़ा, मिर्जागंज, मातबलवा और सेवे सहित दर्जनों गांवों के ईदगाहों और मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने सामूहिक नमाज अदा की।
नमाज के दौरान लोगों ने खुदा की इबादत करते हुए देश में अमन, चैन और शांति के लिए दुआ मांगी। नमाज के बाद एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी गई और परंपरागत रूप से बकरे की कुर्बानी दी गई।
इस्लाम धर्म में बकरीद को बलिदान और त्याग का पर्व माना जाता है। हाफिज मोहम्मद मोबिन, हाफिज ऐनुल, हाफिज सल्लू और हाफिज इरफान ने बताया कि यह पर्व पैगंबर हजरत इब्राहिम द्वारा खुदा की राह में दी गई कुर्बानी की याद में मनाया जाता है। मान्यता है कि अल्लाह ने उनकी सच्ची नीयत देखकर उनके बेटे की जगह बकरे की कुर्बानी स्वीकार की थी। तभी से बकरीद पर कुर्बानी की परंपरा चली आ रही है।
बकरीद के मौके पर घर-घर में कुर्बानी के पशु को तीन हिस्सों में बांटा गया — एक हिस्सा खुद के लिए, एक रिश्तेदारों के लिए और एक हिस्सा गरीबों व ज़रूरतमंदों को दिया गया।
बाजारों में शुक्रवार से ही रौनक थी और बकरीद को लेकर बच्चों में विशेष उत्साह देखा गया। रंग-बिरंगे कपड़ों में सजे बच्चों ने एक-दूसरे को बकरीद की बधाई दी, वहीं बड़ों ने उन्हें ईदी दी।
ईद की नमाज सभी जगहों पर शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मस्जिदों और ईदगाहों के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया था। इस मौके पर मुस्लिम समाज के बुद्धिजीवी, बुजुर्ग, नौजवान और बच्चे बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment