पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन - City Channel

Breaking

Sunday, June 8, 2025

पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन

पर्यावरण जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन

🔻 ग्रीन ओलंपियाड के तहत चित्रकला, निबंध व क्विज आयोजित, पुरस्कृत हुए प्रतिभागी।

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

गिद्धौर : जमुई जिले में पर्यावरण संरक्षण को लेकर विगत एक दशक से सक्रिय 'साइकिल यात्रा एक विचार' टीम ने अपने 492वें रविवार की यात्रा के क्रम में गिद्धौर टाउन हॉल के पीछे एक निजी भूमि पर एक दर्जन पौधों का रोपण किया। इस मौके पर आसपास के ग्रामीणों को हरियाली व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। भूमि स्वामी झूलन राम ने लगाए गए पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

इसके उपरांत टीम गिद्धौर सेंट्रल स्कूल पहुंची, जहां जन शिक्षण संस्थान जमुई के प्रशिक्षुओं के बीच जैव विविधता विषयक संवाद व ग्रीन ओलंपियाड के तहत चित्रकला, निबंध लेखन और क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। सभी प्रतिभागियों को एक पौधा और प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पर्यावरणविद् कुणाल सिंह ने कहा कि बच्चों को प्रकृति और जैव विविधता की महत्ता से जोड़ने हेतु ग्रीन ओलंपियाड एक महत्वपूर्ण पहल है, जिससे उनकी रचनात्मकता को भी मंच मिलता है।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थापक सदस्य विवेक कुमार व शैलेश भारद्वाज ने बताया कि 01 जून से जिले भर में चल रहे इस आयोजन में अबतक लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं ने भाग लिया है।


सभी सफल प्रतिभागियों का चयन कर उन्हें जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने इसे भावी पीढ़ी में पर्यावरणीय संवेदनशीलता जगाने की दिशा में सार्थक कदम बताया।

कार्यक्रम में गिद्धौर सेंट्रल स्कूल के निदेशक अमर सिंह, मंचीय सदस्य विकास रंजन, गोलू कुमार, राकेश कुमार, हर्ष कुमार सिन्हा एवं जन शिक्षण संस्थान के दर्जनों लाभार्थी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages