जिला पदाधिकारी ने बाबा झुमराज मंदिर का किया दौरा
🔻श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु मंदिर प्रबंधन को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।
आज दिनांक 08 जून 2025 दिन रविवार को जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार द्वारा सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया बाजार स्थित प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदिर का भ्रमण किया गया। इस दौरान उन्होंने मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना कर जिलेवासियों की सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
जिला पदाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया और वहां उपस्थित धार्मिक न्यास बोर्ड समिति के सदस्यों एवं पुजारीगण से संवाद किया। उन्होंने कहा कि यह मंदिर बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रमुख केंद्र है, अतः श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
उन्होंने समिति के सदस्यों को निर्देश दिया कि मंदिर परिसर की साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ हो। आने वाले त्योहारों एवं सावन माह में संभावित श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पूर्व से ही व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने पर बल दिया।
इसके उपरांत, जिला पदाधिकारी ने बरनार डैम का भी दौरा किया और वहां की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से डैम क्षेत्र की देखरेख एवं संभावित पर्यटक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की।
इस अवसर पर अपर समाहर्ता (राजस्व), अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य जिला व प्रखंड स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
जारीकर्ता
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग
जमुई जिला प्रशासन
(प्रेस हेतु)
No comments:
Post a Comment