गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर लगे लंबे जाम से यात्री हुए बेहाल - City Channel

Breaking

Sunday, June 8, 2025

गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर लगे लंबे जाम से यात्री हुए बेहाल

गिद्धौर-झाझा एनएच 333 पर लगे लंबे जाम से यात्री हुए बेहाल

🔻 तेज धूप और गर्मी में जाम में फंसे रहे राहगीर।

🔻 रेलवे स्टेशन जाने वाले यात्री सबसे ज्यादा प्रभावित।

सिटी संवाद : सुशान्त साई सुंदरम 

गिद्धौर : रविवार की सुबह गिद्धौर-झाझा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 333 पर करीब एक घंटे तक भयंकर जाम की स्थिति बनी रही। सुबह 9 बजे के आसपास शुरू हुआ। यह जाम धीरे-धीरे इतना विकराल हो गया कि बिहार ग्रामीण बैंक, गिद्धौर शाखा से लेकर स्थानीय डाकघर तक सड़क पूरी तरह से जाम हो गई। 

जाम की मुख्य वजह भारी मालवाहक ट्रकों की लंबी कतारें रहीं, जिनके कारण मार्ग पर ट्रैफिक वन-वे हो गया। इससे दोपहिया व हल्के वाहनों को भी निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। तेज धूप और उमस भरी गर्मी में राहगीर और स्थानीय लोग घंटों परेशान रहे। सबसे अधिक कठिनाई उन यात्रियों को हुई जो रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। 

कई यात्री अपने निर्धारित समय पर स्टेशन नहीं पहुंच सके, जिससे उन्हें ट्रेन भी छूटने की आशंका सताने लगी। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है। लोगों का कहना है कि दिन के समय विशेषकर सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक भारी वाहनों के परिचालन पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए ताकि आमजन को राहत मिल सके।

जागरूक नागरिकों की मांग है कि दिन में भारी वाहनों का प्रवेश रोका जाए, वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए एवं ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाए। जाम की यह स्थिति एक बार फिर क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन की पोल खोलती नजर आई है। यदि समय रहते आवश्यक कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले दिनों में यह समस्या और गंभीर रूप ले सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages