जिला पदाधिकारी ने किया चकाई प्रखंड का निरीक्षण - City Channel

Breaking

Sunday, June 8, 2025

जिला पदाधिकारी ने किया चकाई प्रखंड का निरीक्षण

जिला पदाधिकारी ने किया चकाई प्रखंड का निरीक्षण

🔻महावीर वाटिका में वृक्षारोपण, मनरेगा भवन और पेयजल समस्या पर दिए दिशा-निर्देश। 

सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

चकाई : आज दिनांक 08 जून 2025 दिन रविवार को जिला पदाधिकारी जमुई श्री नवीन कुमार द्वारा चकाई प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। इस क्रम में उन्होंने सबसे पहले माधोपुर स्थित महावीर वाटिका का भ्रमण किया एवं प्रतीकात्मक रूप से वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने अंचल अधिकारी चकाई को निर्देश दिया कि वाटिका का विस्तार कम-से-कम 50 एकड़ या उससे अधिक क्षेत्र में किया जाए, ताकि यह स्थल पर्यावरणीय दृष्टिकोण से और अधिक समृद्ध हो सके।

इसके उपरांत जिला पदाधिकारी ने प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय, चकाई का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माणाधीन मनरेगा भवन, जिसका उद्घाटन 16 जून 2025 को प्रस्तावित है, की प्रगति की समीक्षा की और गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निर्माण कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

चकाई में अतिथि गृह के निर्माण की आवश्यकता को देखते हुए, उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को संयुक्त रूप से प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

चकाई क्षेत्र में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए, जिला पदाधिकारी ने प्रोग्राम पदाधिकारी, मनरेगा को निर्देश दिया कि वे जल निकायों की पहचान कर उनका जीर्णोद्धार कराएं। साथ ही, उन्होंने प्रखंड कृषि पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर "एकीकृत कृषि प्रणाली" विकसित करने का निर्देश भी दिया, जिससे एक ओर कृषि को समृद्ध किया जा सके और दूसरी ओर जल संरक्षण के माध्यम से पेयजल संकट से राहत मिले।

जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह भी निर्देशित किया कि प्रखंड कार्यालय के सामने जीविका का एक स्थायी काउंटर स्थापित किया जाए, ताकि जीविका दीदियों द्वारा निर्मित उत्पादों को उचित मंच मिल सके। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और सावन-भादो में आने वाले श्रद्धालु स्थानीय उत्पादों से रूबरू हो सकेंगे, जिससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा।

इस अवसर पर जिला पदाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता (राजस्व), अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी एवं चकाई प्रखंड के अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages