पंद्रह वर्षों से फरार नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन गिरफ्तार - City Channel

Breaking

Saturday, June 7, 2025

पंद्रह वर्षों से फरार नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन गिरफ्तार

पंद्रह वर्षों से फरार नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन गिरफ्तार

🔻जमुई पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चकाई थाना क्षेत्र की कुख्यात महिला नक्सली गिरफ्त में।

सिटी संवाददाता : अभिषेक सिन्हा 

जमुई : जमुई जिले में नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पिछले पंद्रह वर्षों से फरार चल रही व वांछित नक्सली सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर झाझा थाना क्षेत्र के करमा गांव से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधीक्षक श्री मदन कुमार आनंद को यह गुप्त जानकारी मिली थी कि कई गंभीर मामलों की अभियुक्त सरिता सोरेन अपने मायके में छिपी हुई है। इस सूचना के सत्यापन के बाद उन्होंने तुरंत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (झाझा) के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया। गठन टीम ने एसटीएफ, जिला आसूचना इकाई और झाझा थाना के पुलिस बल के साथ मिलकर सटीक योजना और घेराबंदी के साथ सरिता सोरेन को गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्ता के विरुद्ध चकाई में थाना कांड संख्या – 175/21, दिनांक – 26 अगस्त 2021 के मामले में उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 147, 148, 149, 341, 323, 302, 120बी, 307 के तहत मुकदमा दर्ज है। साथ ही उस पर आर्म्स एक्ट की धाराएं 25(1-बी)(ए), 26, 27, 35 तथा यूएपीए एक्ट की धाराएं 16(1)(ए), 16(ए), 18, 18(बी), 20, 22, 23 भी लागू हैं। वहीं चकाई थाना कांड संख्या – 20/2010 में नक्सलियों के एक गिरोह ने हरवे-हथियार से लैस होकर अर्जुन हेम्ब्रम और उनके ससुर चतुर हेम्ब्रम को उनके घर से बाहर खींच कर बेरहमी से पीटते हुए गोली मार दी थी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस मामले में भी सरिता सोरेन नामजद अभियुक्त है।

वहीं बता दें कि अभियुक्ता सरिता सोरेन उर्फ सीता सोरेन, पति-हीरालाल सोरेन, स्थायी पता- सलैया गांव, थाना- चंद्रमंडी और वर्तमान पता- ग्राम-करमा, थाना- झाझा, जिला- जमुई (मायके) है।

इधर गिरफ्तारी को लेकर छापामारी दल में श्री राजेश कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, झाझा, राकेश कुमार पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष, चकाई, बृजलाल प्रसाद सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, चकाई, आलो रानी गाईन सहायक पुलिस अवर निरीक्षक, चकाई, एसटीएफ (विशेष कार्य बल), जमुई, जिला आसूचना इकाई, जमुई, झाझा थाना की पुलिस और सशस्त्र बल शामिल रहे।

मौके पर पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आंनद ने बताया कि जमुई पुलिस लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रख रही है और उनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर छापेमारी टीम को बधाई दी और कहा कि कानून को चुनौती देने वाले किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

जमुई पुलिस आम जनता को आश्वस्त करती है कि शांति, सुरक्षा और कानून का राज कायम रखने के लिए वह हरसंभव प्रयास करती रहेगी।

No comments:

Post a Comment

Pages