राजद जिलाध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने की डीएम श्री नवीन कुमार से शिष्टाचार भेंट, जिले के समग्र विकास पर हुई चर्चा
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : राष्ट्रीय जनता दल (राजद) जमुई के जिला अध्यक्ष डॉ. त्रिवेणी यादव ने जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार से उनके कार्यालय में शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें जिले के सामाजिक, प्रशासनिक व विकास से जुड़े कई मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत हुई।
डॉ. त्रिवेणी यादव ने डीएम को उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए प्रशासन की निष्पक्षता और जनहित के प्रति तत्परता की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हाल के महीनों में जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क और विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में जो पहलें की गई हैं, वे सराहनीय हैं।
इस अवसर पर डॉ. यादव ने जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों की जर्जर स्थिति, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता और किसान हित से जुड़ी समस्याओं की ओर भी डीएम का ध्यान आकर्षित किया। उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्था को और सशक्त किया जाए ताकि आम लोगों को मूलभूत चिकित्सा सुविधाएं स्थानीय स्तर पर ही मिल सकें।
इसके अतिरिक्त, राजद जिलाध्यक्ष ने जमुई में शांतिपूर्ण सामाजिक वातावरण बनाए रखने की आवश्यकता पर भी बल दिया और कहा कि सभी राजनीतिक दलों व जनप्रतिनिधियों को प्रशासन के साथ मिलकर जिले के विकास में सहभागी भूमिका निभानी चाहिए।
डीएम श्री नवीन कुमार ने डॉ. त्रिवेणी यादव को आश्वस्त किया कि जन सरोकारों से जुड़ी हर समस्या पर प्रशासन गंभीरतापूर्वक कार्य कर रहा है और भविष्य में भी आम जन की आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने राजनीतिक दलों के सहयोग को लोकतंत्र की मजबूती और क्षेत्रीय विकास के लिए आवश्यक बताया।
यह मुलाकात न केवल प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय का प्रतीक रही, बल्कि इससे यह संदेश भी गया कि जनहित के कार्यों में सबको एकजुट होकर प्रयास करना चाहिए।
No comments:
Post a Comment