मुख्य मार्गों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से झुमराज बाबा मंदिर के समीप जाम की स्थिति - City Channel

Breaking

Monday, June 9, 2025

मुख्य मार्गों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से झुमराज बाबा मंदिर के समीप जाम की स्थिति

मुख्य मार्गों पर बेतरतीब वाहनों की पार्किंग से झुमराज बाबा मंदिर के समीप जाम की स्थिति

🔻श्रद्धालुओं और राहगीरों को हो रही है भारी परेशानी, पार्किंग व्यवस्था की उठी मांग।

सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल 

सोनो : जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत बटिया बाजार स्थित प्रसिद्ध झुमराज बाबा मंदिर के समीप मुख्य मार्ग पर लगने वाले लगातार जाम से राहगीरों और श्रद्धालुओं को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को जब मंदिर परिसर में विशेष पूजा-अर्चना होती है, तब झारखंड, बिहार व बंगाल से आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ इस समस्या को और बढ़ा देती है।

झुमराज बाबा मोड़ के समीप बेतरतीब खड़े वाहनों के कारण मार्ग अवरुद्ध हो जाता है। पार्किंग की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण वाहन चालक सड़क किनारे और बीच रास्ते में ही वाहन खड़ा कर देते हैं, जिससे दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

वाहन चालकों और श्रद्धालुओं की साझा समस्या :

वाहन चालकों का कहना है कि पार्किंग स्थल नहीं होने के कारण वे मजबूरी में गाड़ियों को जहां जगह मिलती है, वहीं खड़ी कर देते हैं। वहीं, श्रद्धालु भी पूजा के बाद लौटते समय अपने वाहनों के साथ मंदिर परिसर से मुख्य मार्ग पर एक साथ निकलते हैं, जिससे शाम के समय जाम और अधिक गहरा जाता है।

स्थायी पार्किंग व्यवस्था की मांग :

स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों ने प्रशासन से झुमराज बाबा मंदिर परिसर के निकट स्थायी पार्किंग व्यवस्था की मांग की है, ताकि श्रद्धालु और राहगीर दोनों ही सुरक्षित और सुगम यातायात का लाभ उठा सकें।

प्रशासन से अपील की गई है कि भीड़ वाले दिनों में ट्रैफिक कंट्रोल हेतु अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती, वाहनों की सघन निगरानी और पार्किंग स्थलों का चिह्नीकरण शीघ्र किया जाए।

No comments:

Post a Comment

Pages