मायके से ससुराल लौटते समय लापता हुई महिला, तीन दिनों से नहीं मिला कोई सुराग
🔻परिजनों में चिंता, पुलिस ने शुरू की जांच।
सिटी संवाददाता : पंकज बरनवाल
सोनो : सोनो थाना क्षेत्र के केशोफरका गांव निवासी दया देवी बीते 06 जून 2025 को दोपहर लगभग 3 बजे अपने मायके नीमारंग, जमुई से ससुराल लौटने के लिए निकली थीं, लेकिन 09 जून तक भी वे घर नहीं पहुंच सकीं। महिला के अचानक लापता हो जाने से परिजनों में गहरी चिंता है।
परिजनों ने पहले अपने स्तर पर रिश्तेदारों और परिचितों से संपर्क कर तलाश करने की कोशिश की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला, तो महिला के पुत्र मृत्युंजय साव ने रविवार को सोनो थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने अनहोनी की आशंका भी जताई है।
प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग :
परिजनों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि दया देवी की यथाशीघ्र खोजबीन कर उन्हें सुरक्षित ढूंढा जाए, ताकि परिवार की चिंता दूर हो सके। पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद विभिन्न संभावित पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है।
सोनो पुलिस द्वारा संभावित मार्गों, संपर्क स्थलों, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। फिलहाल महिला का कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।
जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को दया देवी के संबंध में कोई जानकारी मिले, तो तत्काल नजदीकी थाना या प्रशासन को सूचित करें।
No comments:
Post a Comment