बहुप्रतीक्षित मलयपुर स्टेशन रोड का निर्माण कार्य शुरू
🔻तीन दशक बाद रेल यात्रियों को मिलेगी गड्ढामुक्त और सुलभ सड़क की सौगात।
बरहट प्रखंड एवं जमुई रेलवे स्टेशन से जुड़े हजारों नागरिकों के लिए राहत की खबर है। तीन दशक से जर्जर स्थिति में पड़ी मलयपुर स्टेशन रोड का नवनिर्माण कार्य आज से प्रारंभ हो गया है। मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ अनुरक्षण योजना के तहत NH-333 से जमुई रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 तक लगभग 61.652 लाख रुपये की लागत से पीसीसी (कांक्रीट) सड़क का निर्माण कार्य आरंभ हुआ है।
यह सड़क न केवल बरहट व लक्ष्मीपुर प्रखंड, बल्कि मुंगेर जिले के खड़गपुर, टेटिया बंबर व तारापुर प्रखंड के यात्रियों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग रही है। लंबे समय से इस मार्ग के जीर्णोद्धार की जनप्रतिनिधियों से मांग की जा रही थी, लेकिन नागरिकों को केवल आश्वासन ही मिलते रहे।
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए प्राथमिकता में रहा मार्ग
विशेषकर जमुई स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या-2 से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह मार्ग मुख्य प्रवेश द्वार जैसा रहा है। गड्ढों और कीचड़ से भरी सड़क से होकर गुजरना उनके लिए दैनिक परेशानी का कारण बना हुआ था।
एक जनप्रतिनिधि द्वारा यह जानकारी साझा की गई कि निर्वाचन के दौरान किए गए वादे को पूरा करते हुए उन्होंने इस सड़क के निर्माण की स्वीकृति दिलाने में विशेष प्रयास किया, और अंततः योजना को कार्यरूप दिया गया।
स्थानीय निवासियों, छात्रों, व्यापारियों को मिलेगा लाभ
इस सड़क के निर्माण से ट्रस्ट कॉलोनी, मलयपुर हाई स्कूल के छात्र व शिक्षक, स्थानीय व्यापारी, आसपास के ग्रामीण व दैनिक रेलयात्री सभी को यातायात में सुगमता और समय की बचत का लाभ मिलेगा।
निर्माण कार्य में संवेदक की लापरवाही और कुछ तकनीकी अड़चनों के कारण लगभग एक वर्ष की देरी हुई, परंतु अब निर्माण कार्य सुचारू रूप से प्रारंभ हो चुका है और अल्पकाल में ही यह मार्ग जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment