जिलाधिकारी ने होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का किया औचक निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान सतर्कता बरतने की दी हिदायत
सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू
जमुई : जिले के श्री कृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान में चल रही होमगार्ड बहाली प्रक्रिया का मंगलवार, 10 जून को जिलाधिकारी जमुई श्री नवीन ने अपराहन 3:30 बजे औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बहाली स्थल पर बने सभी स्टॉलों का बारीकी से निरीक्षण किया और बहाली के सभी चरणों को करीब से देखा।
जिलाधिकारी श्री नवीन ने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि 26 मई से शुरू हुई होमगार्ड बहाली प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता और नियमों के तहत संचालित की जा रही है। पुरुष अभ्यर्थियों की बहाली 9 जून तक पूरी हो चुकी है, जबकि महिला अभ्यर्थियों की बहाली 10 जून से 12 जून तक निर्धारित कार्य क्रमानुसार आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि दौड़, फिजिकल फिटनेस टेस्ट और अन्य सभी शारीरिक जांचें पूरी निगरानी और अनुशासन के साथ संबंधित पदाधिकारियों की देखरेख में करवाई जा रही हैं, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता न हो। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि बहाली प्रक्रिया में किसी भी पक्षपात या लापरवाही की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों, दंडाधिकारियों और संबंधित कर्मियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने, सतर्कता बरतने और पूर्ण ईमानदारी से ड्यूटी निभाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना सभी का कर्तव्य है और बहाली प्रक्रिया में आने वाले प्रत्येक अभ्यर्थी के साथ न्याय होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने आगे कहा कि जिले में होमगार्ड बहाली की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की शिकायत मिलने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अभ्यर्थियों से भी अपील की कि वे पूरी ईमानदारी के साथ बहाली प्रक्रिया में हिस्सा लें और नियमों का पालन करें।
इस अवसर पर होमगार्ड विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद थे, जिन्होंने बहाली प्रक्रिया के सुचारू संचालन में अपना योगदान दिया।
बता दें कि जिलाधिकारी श्री नवीन द्वारा किया गया यह निरीक्षण यह दर्शाता है कि प्रशासन होमगार्ड बहाली में निष्पक्षता, पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखने के लिए गंभीर है तथा जिले में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए तत्पर है।
No comments:
Post a Comment