वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, विभागों को समयसीमा में कार्य पूरा करने की चेतावनी - City Channel

Breaking

Tuesday, June 10, 2025

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, विभागों को समयसीमा में कार्य पूरा करने की चेतावनी

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा, विभागों को समयसीमा में कार्य पूरा करने की चेतावनी


सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू 

जमुई : आज मंगलवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार सरकार के मुख्य सचिव श्री अमृतलाल मीणा भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न विभागों द्वारा संचालित राज्य लोक कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षात्मक बैठक हुई। इस बैठक में मुख्य सचिव ने विभागीय कार्यों में तेजी लाने और जनहित कार्यों को प्राथमिकता देने के लिए वांछित दिशा-निर्देश दिए।

बैठक का आयोजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुआ, जिसमें जिला पदाधिकारी श्री नवीन भाoप्रoसेo ने NIC के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष से विशेष कार्य पदाधिकारी जमुई श्री नागमणि वर्मा के साथ-साथ विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधान भी उपस्थित थे। सभी ने मुख्य सचिव द्वारा दिए गए निर्देशों को आत्मसात किया और आगामी कार्यों को प्राथमिकता दी।

मुख्य सचिव ने बताया कि यह बैठक बिहार सरकार के द्वारा प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागों की समीक्षा करने की प्रक्रिया का हिस्सा है। इस प्रक्रिया की शुरुआत से लेकर अब तक विभागों में कार्यों की प्रगति पर ध्यान केंद्रित किया गया है। आज की बैठक में ग्रामीण विकास विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग सहित कई विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने जिले में इन विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी दी और समीक्षोपरांत विभिन्न विभागों एवं सम्बंधित अधिकारियों को समय-सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी अधिकारियों को पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने विभागीय समन्वय को और बेहतर बनाने का भी आग्रह किया।

मुख्य सचिव ने इस दौरान स्पष्ट किया कि सरकार के कार्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर गति दी जाए और किसी भी प्रकार की अनियमितता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के कार्यालय प्रधानों ने इस दिशा में अपने कार्यों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की और समग्र कार्य योजना पर चर्चा की।

No comments:

Post a Comment

Pages