गिद्धौर के साहित्यकार प्रभात सरसिज के निधन पर शोक सभा आयोजित
श्रद्धांजलि सभा में मौजूद झाझा विधायक दामोदर रावत एवं अन्य
🔹 प्रभात सरसिज को जदयू कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
🔹झाझा विधायक ने बताया व्यक्तिगत क्षति
सिटी संवाद : सुशान्त साईं सुंदरम
गिद्धौर : मंगलवार को गिद्धौर स्थित सूर्यनारायण पुस्तकालय परिसर में जनता दल यूनाइटेड गिद्धौर प्रखंड इकाई द्वारा गिद्धौर के प्रख्यात हिंदी कवि, साहित्यकार, पत्रकार और राजनीतिक विचारक स्वर्गीय प्रभात सरसिज की स्मृति में आयोजित की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू गिद्धौर प्रखंड अध्यक्ष विवेकानंद सिंह ने की। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने प्रभात सरसिज के साहित्यिक योगदान, सामाजिक सरोकार एवं उनके बहुआयामी व्यक्तित्व पर विस्तार से चर्चा की।वक्ताओं ने कहा कि प्रभात सरसिज का निधन न केवल गिद्धौर, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
सभा को संबोधित करते हुए झाझा के विधायक दामोदर रावत ने गहन भावुकता के साथ कहा कि प्रभात सरसिज जी मेरे लिए मार्गदर्शक रहे हैं। मैं उम्र में उनसे बहुत छोटा था, लेकिन उनके सान्निध्य में कार्य करते हुए गिद्धौर के विकास में उनका महत्वपूर्ण योगदान देखा है। वे न केवल एक कवि और समाजसेवी थे, बल्कि राजनीति और जन सरोकारों को भी अपनी लेखनी से नई दिशा देते थे। पटना सहित विभिन्न राजनीतिक गलियारों में उनकी चर्चा होती थी। गिद्धौर के प्रति उनका प्रेम और विकास की ललक जीवन भर कायम रही। उनका जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति है। वे सभी को साथ लेकर चलने वाले व्यक्तित्व थे और उनमें अपार प्रतिभा थी।
इस अवसर पर जदयू के वरिष्ठ नेता राजेन्द्र प्रसाद राव, विवेकानंद सिंह, जयनंदन सिंह, समाजसेवी गुरुदत्त रावत समेत अन्य वक्ताओं ने भी प्रभात सरसिज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला और उन्हें एक प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में प्रभात सरसिज के भतीजे सुशांत साईं सुंदरम विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस शोक सभा में झाझा जदयू प्रखंड अध्यक्ष राकेश दास, गिद्धौर जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष अजीत कुमार, विनोद सिंह, परमेश्वर रविदास, पूर्व मुखिया बालमुकुंद यादव, दिनेश तुरी, निरंजन मंडल, जदयू रतनपुर पंचायत अध्यक्ष अवध किशोर सिंह, कन्हैया जी, भोला रविदास, सुनील साव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर प्रभात सरसिज को श्रद्धांजलि अर्पित की।
No comments:
Post a Comment