जमुई डीएम ने लछुआर जैन मंदिर व गढ़ी डैम का किया निरीक्षण, ईद-उल-जोहा को लेकर विधि व्यवस्था की भी समीक्षा - City Channel

Breaking

Saturday, June 7, 2025

जमुई डीएम ने लछुआर जैन मंदिर व गढ़ी डैम का किया निरीक्षण, ईद-उल-जोहा को लेकर विधि व्यवस्था की भी समीक्षा

जमुई डीएम ने लछुआड़ जैन मंदिर व गढ़ी डैम का किया निरीक्षण, ईद-उल-जोहा को लेकर विधि व्यवस्था की भी समीक्षा


सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार

जमुई : शनिवार को जमुई जिलाधिकारी श्री नवीन ने जिले के सिकंदरा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध लछुआड़ जैन मंदिर और खैरा प्रखंड स्थित गढ़ी डैम का दौरा कर जायजा लिया। इसके साथ ही ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व के मद्देनजर जिलेभर में विधि-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की।

लछुआर जैन मंदिर में पूजा अर्चना :

डीएम श्री नवीन ने भगवान महावीर की जन्मस्थली लछुआर स्थित प्राचीन जैन मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की और जिले के विकास व समृद्धि की कामना की। इसके बाद उन्होंने मंदिर परिसर का अवलोकन किया और प्रबंधकों व स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत कर मंदिर की व्यवस्थाओं और धार्मिक महत्व की जानकारी प्राप्त की।

विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि कुमार वर्मा एवं सिकंदरा बीडीओ ने मंदिर की सांस्कृतिक विरासत व स्थानीय मान्यताओं की जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर न सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक एकता का प्रतीक भी है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने और सौंदर्यीकरण की दिशा में जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

गढ़ी डैम का निरीक्षण :

इसके बाद डीएम ने खैरा प्रखंड स्थित गढ़ी डैम का निरीक्षण किया और वहां की स्थिति की समीक्षा करते हुए विकासात्मक निर्देश दिए

ईद-उल-जोहा को लेकर सुरक्षा प्रबंध :

जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस व प्रशासनिक टीम ने जिले के विभिन्न प्रखंडों, बाजारों, चौक-चौराहों व टोलों का निरीक्षण किया। आगामी ईद-उल-जोहा को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विधि-व्यवस्था की कड़ी निगरानी सुनिश्चित की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने कहा कि सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी व आधुनिक तकनीक से निगरानी की जा रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और सभी थानों को गश्ती बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

सुरक्षा में कोई चूक नहीं :

सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रमुख पूजा स्थलों, बाजारों और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है। सायरन बजाते हुए पुलिस गश्ती दल ने लोगों में प्रशासनिक उपस्थिति का संदेश दिया।

इस अवसर पर एसडीएम सौरभ कुमार, खैरा बीडीओ चंदन कुमार चक्रवर्ती, ओएसडी नागमणि वर्मा समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। डीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे, और चौक-चौराहों पर सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क दिखे।

No comments:

Post a Comment

Pages