सिकंदरा-नवादा मार्ग पर ट्रैक्टर और इनोवा की भीषण टक्कर, एक युवती की मौत, एक युवक की हालत नाजुक। - City Channel

Breaking

Saturday, June 7, 2025

सिकंदरा-नवादा मार्ग पर ट्रैक्टर और इनोवा की भीषण टक्कर, एक युवती की मौत, एक युवक की हालत नाजुक।

सिकंदरा-नवादा मार्ग पर ट्रैक्टर और इनोवा की भीषण टक्कर, एक युवती की मौत, एक युवक की हालत नाजुक

सिटी संवाददाता : मो० मुमताज

अलीगंज : जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गई जबकि एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा उस वक्त हुआ जब धनबाद से इनोवा कार से बकरीद मनाने के लिए सेवे गांव लौट रहा एक परिवार नवादा-सिकंदरा मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से जा टकराया।

इस टक्कर में इनोवा सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि ट्रैक्टर चालक भी जख्मी हुआ। घायलों में मोहम्मद एजाजुल हक, उनके बेटे शिजान यूसुफ उर्फ सैयद कैफ, बेटी नेहा खातून और एक अन्य मोहम्मद कामरान यूसुफ शामिल हैं।

घायलों को पहले सिकंदरा पीएचसी और फिर सदर अस्पताल जमुई रेफर किया गया। लेकिन नेहा खातून की हालत गंभीर होने पर पटना ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। वहीं सैयद कैफ की स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है और उनका इलाज पटना के वेदांता अस्पताल में जारी है।

इस दुर्घटना में इनोवा कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।

घटना की खबर मिलते ही सेवे गांव में मातम पसर गया है। बकरीद की खुशियां इस हादसे में गमगीन माहौल में बदल गईं। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

No comments:

Post a Comment

Pages