खतौली थाना क्षेत्र के चितौड़ा गांव में आवारा सांड के हमले में 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत
सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/अशोक कुमार
खतौली/मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र अंतर्गत चितौड़ा गांव से एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ रविवार रात एक आवारा सांड के हमले में 60 वर्षीय अनुप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे की है, जब वे अपने घर के बाहर टहल रहे थे। इसी दौरान अचानक एक सांड ने उन पर हमला कर दिया और अपनी सींग उनके पेट में घुसा दी। आसपास के लोगों और परिजनों ने शोर सुनकर मौके पर पहुँचने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी।
गौरतलब है कि इसी साल करीब चार महीने पहले अनुप सिंह के बेटे की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनका बेटा भारतीय सेना में तैनात था। बेटे की असमय मृत्यु के बाद से अनुप सिंह गहरे सदमे में थे और कम ही लोगों से मेल-जोल रखते थे। परिजनों ने सोमवार सुबह उनका अंतिम संस्कार कर दिया।
गांव में आवारा गोवंश की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन से कई बार शिकायत किए जाने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस समस्या का शीघ्र समाधान करने की मांग की है और चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो वे प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।
No comments:
Post a Comment