गुलशन कुशवाहा बना जिला टॉपर, कुल 13 छात्रों ने अर्जित की सफलता
🔹राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में दिघौत विद्यालय के छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन।
सिटी संवाददाता : मो० मुमताज
अलीगंज : राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा 2024–25 के घोषित परिणामों में पीएम श्री उत्क्रमित मध्य विद्यालय दिघौत के छात्रों ने एक बार फिर अपनी मेधा और मेहनत से जिले में परचम लहराया है। इस वर्ष विद्यालय के कुल 13 छात्रों ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता अर्जित की है, जिनमें गुलशन कुशवाहा ने 180 में से 135 अंक प्राप्त कर जमुई जिला में टॉप किया है।
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने बताया कि विगत दस वर्षों से लगातार यह विद्यालय इस परीक्षा में जिले में प्रथम स्थान पर रहा है। अब तक विद्यालय के कुल 145 छात्र-छात्राएं इस छात्रवृत्ति परीक्षा में सफल हो चुके हैं, जो संस्थान की गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत का प्रमाण है।
2024–25 सत्र में सफल छात्र-छात्राएं इस प्रकार हैं:
- गुलशन कुशवाहा – 135 अंक (जिला टॉपर)
- नेहा कुमारी – 119 अंक
- शुभम कुमार – 119 अंक
- नेहा कुमारी (द्वितीय) – 118 अंक
- कौशल कुमार – 114 अंक
- सन्नी कुमार – 112 अंक
- मनखुश कुमार – 110 अंक
- राजू कुमार – 104 अंक
- श्रवण कुमार – 103 अंक
- पीयूष कुमार – 102 अंक
- अंशु कुमारी – 101 अंक
- रखी कुमारी – 100 अंक
- निक्की कुमारी – 96 अंक
विद्यालय में इस सफलता के बाद हर्ष का माहौल है। छात्र-छात्राओं को बधाई देने वालों का तांता लगा है। विद्यालय परिवार, अभिभावकों और क्षेत्र के बुद्धिजीवियों ने बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने कहा, “यह सफलता विद्यालय की सामूहिक प्रतिबद्धता का परिणाम है। छात्र-छात्राओं की लगन, अनुशासन और निरंतर अभ्यास तथा शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन ने इस मुकाम को संभव बनाया है।” उन्होंने विशेष रूप से शिक्षकों राजीव रंजन, पंकज कुमार और अन्य सहयोगी शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि परीक्षा की तैयारी हेतु ग्रीष्मावकाश के दौरान भी विशेष कक्षाएं आयोजित की गई थीं, जिससे छात्रों की निरंतरता बनी रही।
विद्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि ग्रीष्मावकाश के बाद सफल छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सम्मान में एक विशेष समारोह का आयोजन किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment