मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना को लेकर जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न
🔻द्वितीय चरण में जमुई जिले की 49 शहरी योजनाओं पर हुई विस्तृत चर्चा।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत जिले के नगरीय क्षेत्रों के विकास को लेकर आज समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन मंत्री सह जमुई जिला प्रभारी मंत्री श्री रत्नेश सादा ने की।
बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के अंतर्गत चयनित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही वर्ष 2025-26 के लिए प्रस्तावित योजनाओं की प्राथमिकता सूची पर विस्तार से चर्चा हुई। इस दौरान जिले के तीनों नगर निकायों – नगर परिषद जमुई, नगर परिषद झाझा और नगर पंचायत सिकंदरा के तहत प्रस्तावित कुल 49 योजनाओं पर चर्चा की गई। इनमें नगर परिषद जमुई की 20, नगर परिषद झाझा की 6 और नगर पंचायत सिकंदरा की 23 योजनाएं शामिल हैं।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री सादा ने कहा कि मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत सड़क, नाला, पार्किंग स्थल, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट, घाट निर्माण जैसे कार्य किए जाएंगे, जिससे शहरी क्षेत्रों के विकास एवं सौंदर्यीकरण को गति मिलेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि सदस्यों से प्राप्त प्राथमिकता के आधार पर प्राक्कलन तैयार कर योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के पश्चात बुडको (BUIDCo) के माध्यम से निविदा प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह योजना नगर क्षेत्र के समग्र विकास का एक महत्वपूर्ण माध्यम है और सभी प्रस्तावित योजनाओं को प्राथमिकता देते हुए शीघ्र क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा।
बैठक में प्रमुख रूप से झाझा विधायक दामोदर रावत, उप विकास आयुक्त जमुई सुभाष चंद्र मंडल, अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार, नजारत उप समाहर्ता, नगर परिषद जमुई की कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. प्रियंका गुप्ता, नगर परिषद झाझा के कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जनार्दन प्रसाद वर्मा, नगर पंचायत सिकंदरा की कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री अनिशा कुमारी, बुडको के परियोजना निदेशक समेत अन्य अधिकारी एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment