जमुई में 20 सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक संपन्न
🔻विभागीय योजनाओं की बिंदुवार समीक्षा, प्रभारी मंत्री ने दिए कई दिशा-निर्देश।
सिटी ब्यूरो रिपोर्ट : राजीव रंजन/राकेश कुमार
जमुई : जिले में 20 सूत्री जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की महत्वपूर्ण बैठक आज समाहरणालय परिसर स्थित सभा कक्ष में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता बिहार सरकार के मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री सह जमुई जिला प्रभारी मंत्री श्री रत्नेश सदा ने की। बैठक की शुरुआत में जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा (भा.प्र.से.) ने मंत्री एवं अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पावर प्वाइंट प्रस्तुति के माध्यम से बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की।
बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, सिंचाई, पेयजल, बिजली, कृषि, खनन, मनरेगा, कल्याण, आपूर्ति, पथ निर्माण और समाज कल्याण समेत विभिन्न विभागों की योजनाओं की समीक्षा की गई। प्रभारी मंत्री ने अद्यतन प्रतिवेदनों के आधार पर बिंदुवार समीक्षा करते हुए विभागीय पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने प्री मैट्रिक और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, तथा अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत लाभुकों की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी ली। वहीं पेयजल संकट को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने कार्यपालक अभियंता ई.प्रिंस कुमार द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता से जलमीनार, चापाकल, पानी टैंकर आदि माध्यमों से की जा रही आपूर्ति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी। चापाकलों की मरम्मती के लिए नियुक्त कर्मियों की जानकारी भी प्रस्तुत करने को कहा गया।
आपूर्ति विभाग की समीक्षा के दौरान मंत्री ने जन वितरण प्रणाली (PDS) के तहत तय मात्रा में राशन का समय पर वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और गड़बड़ी की स्थिति में डीलरों पर कार्रवाई की बात कही।
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में मंत्री ने सिविल सर्जन डॉ० अमृत किशोर से मरीजों को उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली और अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए।
नगर परिषद जमुई प्रियंका गुप्ता को निर्देशित किया गया कि वह विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं ताकि अधिक से अधिक लाभुकों को लाभ मिल सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार को विद्यालयों का नियमित निरीक्षण करने और कमजोर स्कूलों में सुधार लाने का आदेश दिया गया।
मंत्री रत्नेश सदा ने स्पष्ट किया कि सरकार की सभी जनहितकारी योजनाएं शत-प्रतिशत पात्र लाभुकों तक पहुंचनी चाहिए, और इन योजनाओं की गंभीरता से निगरानी और क्रियान्वयन जरूरी है।
इस बैठक में मुख्य रूप से झाझा विधायक दामोदर रावत, मंत्री के आप्त सचिव, पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र मंडल, डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अमृत किशोर, 20 सूत्री समिति के प्रखंड अध्यक्ष व सदस्यगण, जनसंपर्क पदाधिकारी भानू प्रकाश, उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार, कल्याण पदाधिकारी, समाज कल्याण पदाधिकारी, आपूर्ति पदाधिकारी, कृषि पदाधिकारी ब्रजेश कुमार सिंह, सहकारिता पदाधिकारी, पेयजल, पथ निर्माण, विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ई.संजीव गुप्ता, श्रम अधीक्षक रतीश कुमार, शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक काजोल मोदी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक लक्ष्मी एक्का एवं अन्य विभागीय अधिकारी के साथ सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं अन्य संबंधित लोग बैठक में मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment