जमुई : लक्ष्मीपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल के पास राजकीय कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय के लिए नए भवन का शिलान्यास स्थानीय विधायक दामोदर रावत ने किया। शिलान्यास के अवसर पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में ग्रामीण और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
विधायक दामोदर रावत ने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं और बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। लक्ष्मीपुर में लंबे समय से कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय संचालित है, लेकिन अब तक इसके पास अपना भवन नहीं था। भवन निर्माण की कमी से यहां की बेटियों को पढ़ाई के दौरान कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। उन्होंने बताया कि विगत चुनाव के दौरान उन्होंने इस विद्यालय के लिए भवन निर्माण का आश्वासन दिया था। जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण कार्य में विलंब हुआ, लेकिन अब एक करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से आधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। यह भवन बेटियों की उच्च शिक्षा और आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा।
उन्होंने कहा कि अंचलाधिकारी से भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर रिपोर्ट मांगी गई थी। सभी सीओ से भी इस संबंध में रिपोर्ट तलब की गई। अब जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित होने के बाद शीघ्र ही भवन निर्माण के लिए टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
विधायक रावत ने अपने संबोधन में झाझा विधानसभा क्षेत्र में अब तक किए गए विकास कार्यों का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि लक्ष्मीपुर प्रखंड को एक नया रेफरल अस्पताल भवन उपलब्ध कराया गया है, जो अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं से लैस होगा। इसके चालू होने के बाद मरीजों को इलाज में काफी सुविधा होगी।
इसके अलावा विधायक ने ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युतीकरण के कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि चौकिया और ठाड़ी सहित कई गांवों में विद्युतीकरण का कार्य शुरू हो गया है। सरकार ने जिले के 39 गांवों में बिजली पहुंचाने की योजना बनाई है, जिससे गांवों में विकास की रफ्तार और तेज होगी।
महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए चल रही योजनाओं का उल्लेख करते हुए विधायक रावत ने कहा कि जीविका दीदियों को स्वरोजगार के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। इससे ग्रामीण महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं और अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधारने में योगदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सोच है कि महिलाएं अब किसी पर निर्भर न रहें, बल्कि अपने बलबूते समाज और परिवार की ताकत बनें।
शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष शैलेंद्र रावत, अनुसूचित जिला अध्यक्ष करुणा देवी, भाजपा नेता ललन कुमार दास, शंभू प्रसाद मंडल, शमशेर कुमार, विभूति मंडल, बीडीओ प्रेम प्रकाश, सीओ रविकांत, रेफरल अस्पताल प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. डी. डी. के. धुसिया, प्रवेश कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित थे। सभी ने इस पहल का स्वागत करते हुए इसे लक्ष्मीपुर की बेटियों के लिए ऐतिहासिक कदम बताया।
No comments:
Post a Comment