फुटबॉल अंडर -16 बालक में सिकंदरा और अंडर -14 बालक में झाझा ने मारी बाज़ी* - City Channel

Breaking

Thursday, September 11, 2025

फुटबॉल अंडर -16 बालक में सिकंदरा और अंडर -14 बालक में झाझा ने मारी बाज़ी*

*

सिटी संवाददामा : प्रो० रामजीवन साहू8

जमुई : नबिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज के अंतर्गत जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता - 2025 के क्रम में आज चतुर्थ दिवस फुटबॉल खेल का फाइनल प्रतियोगिता का आयोजन अंडर 14 बालक झाझा बनाम चकाई और अंडर -16 बालक श्रेणी में सिकंदरा बनाम गिद्धौर श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में खेला गया।

जिसमें अंडर - 16 बालक  में विजेता हुई सिकंदरा, उपविजेता गिद्धौर ने बाज़ी मारी वहीं अंडर -14 बालक श्रेणी में झाझा की टीम विजेता एवं चकाई उपविजेता के स्थान सुरक्षित बनाया।

उक्त प्रतियोगिता के समापन के समय विजेता तथा उपविजेता टीमों को जिला खेल पदाधिकारी, जमुई श्री नागमणि कुमार वर्मा, शिवा कुमारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, जमुई विजय कुमार, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, जमुई 

के कर कमल द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी, मेडल तथा प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

उक्त पदाधिकारियों के अलावा जिला के शारीरिक शिक्षक, दल प्रभारी सहित शिवपूजन शर्मा, मृतुन्जय कुमार, सौरभ कुमार, तल्हा अहमद, कुमारी माही सिंह, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages