विधायक बनते ही चकाई को मिलेगा अनुमंडल का दर्जा : संजय प्रसाद
सिटी संवाददाता : चंद्रदेव बरनवाल
सोनो, जमूई/बिहार : चकाई विधानसभा क्षेत्र से पूर्व जदयू प्रत्याशी सह पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद ने कहा है कि यदि इस बार जनता उन्हें विधायक चुनकर विधानसभा भेजती है तो उनकी पहली प्राथमिकता चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाना होगी।
प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होंने दावा किया कि अब जनता बदलाव का मन बना चुकी है और उन्हें लगातार हर जगह से अपार समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि चकाई की भौगोलिक स्थिति और यहां की बढ़ती जनसंख्या को देखते हुए अनुमंडल बनना समय की मांग है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुमंडल बनने से प्रशासनिक कामकाज में तेजी आएगी और आम लोगों को छोटी-छोटी समस्याओं के समाधान के लिए जिला मुख्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में भी गति आएगी।
पूर्व विधान पार्षद ने कहा कि चकाई की जनता लंबे समय से अनुमंडल की मांग करती रही है, लेकिन अब तक केवल दो परिवारों ने इस मुद्दे पर राजनीति की, ठोस पहल कभी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि जनता के समर्थन से यदि वे विधानसभा पहुँचते हैं तो इस दिशा में पहला कदम तुरंत उठाएँगे।
संजय प्रसाद ने कहा कि वे हमेशा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में खड़े रहे हैं। चकाई को अनुमंडल का दर्जा दिलाना उनके जीवन का संकल्प है और इस संकल्प को पूरा करने के लिए वे जनता का विश्वास और सहयोग माँगते हैं।
No comments:
Post a Comment