जमुई : मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के लाभ के नाम पर जमुई में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि जीविका समूह की कम्युनिटी मोबिलाइजर (सीएम) दीदी ने फॉर्म भरवाने और योजना की राशि मिलने के बाद लाभुकों से पैसे वसूले। इस संबंध में कई जीविका दीदियों ने प्रखंड परियोजना प्रबंधक को लिखित शिकायत सौंपी है।
शिकायत देने वाली जीविका दीदियों में ममता कुमारी, बिंदु कुमारी, पुतुल देवी, गौरी कुमारी, रेखा देवी, रेणु देवी और मालती देवी शामिल हैं। उनका कहना है कि महासागर ग्राम संगठन फुलवरिया की पूनम कुमारी जब समूह में नाम जुड़वाने पहुँचीं तो सीएम रेखा देवी ने 100 रुपये की मांग की। इतना ही नहीं, योजना की 10 हजार रुपये की राशि मिलने के बाद 2 हजार रुपये और देने के लिए दबाव बनाया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि जिन महिलाओं ने पैसा नहीं दिया, उनका नाम समूह से हटा दिया गया। गांव की सुनेना देवी ने आरोप लगाया कि योजना का लाभ जल्दी दिलाने के नाम पर भी 100 रुपये वसूले गए।
इसी बीच, इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें एक युवक और सीएम रेखा देवी के बीच बातचीत सुनी जा सकती है, जिसमें रेखा देवी साफ कहती हैं कि समूह में नाम जोड़ने और फॉर्म भरने के लिए 100 रुपये देने होंगे। जब युवक सवाल करता है, तो वह तर्क देती हैं कि अन्य सरकारी योजनाओं में भी पैसे लिए जाते हैं।
बरहट प्रखंड परियोजना प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि महिलाओं से लिखित शिकायत मिली है। आरोप की जांच की जा रही है और यदि वसूली की बात साबित होती है तो दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment