चकाई विधानसभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए की संयुक्त बैठक संपन्न - City Channel

Breaking

Tuesday, September 9, 2025

चकाई विधानसभा सम्मेलन की तैयारी को लेकर एनडीए की संयुक्त बैठक संपन्न

सोनो, जमुई : चकाई विधानसभा क्षेत्र के सोनो प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम बटिया स्थित खेल मैदान में आगामी 13 सितंबर को होने वाले एनडीए सम्मेलन की तैयारियों को लेकर मंगलवार को किसान भवन, सोनो में एनडीए के सभी घटक दलों की संयुक्त बैठक संपन्न हुई।

बैठक में पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। सम्मेलन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार गुप्ता एवं नकुल यादव, प्रखंड अध्यक्ष राजीव पासवान, हम पार्टी प्रखंड अध्यक्ष सीताराम दास, राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रखंड अध्यक्ष विकास कुशवाहा सहित एनडीए के विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरेश चंद्र गिरी, शालिग्राम पांडे, धर्मवीर आनंद, सूरज मुर्मू, मनोज पोद्दार, भुवनेश्वर प्रसाद यादव, लोजपा आर के नेता विकास गुप्ता, प्रेम चौधरी, राजेश पासवान, प्रो. शंभू यादव, बालेश्वर दास, सरफुद्दीन अंसारी, उमेश यादव, मुन्ना शाह, महेंद्र शाह, मालती देवी, गोपाल सिंह, भोला सिंह, सुधीर चौधरी, पंचायत समिति सदस्य दिवाकर चौधरी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बैठक में तय हुआ कि सम्मेलन को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं और आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। इस दौरान सभी दलों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने सुझाव साझा किए और कार्यों का बंटवारा किया।

नेताओं ने एकजुटता का परिचय देते हुए संकल्प लिया कि यह सम्मेलन न केवल संगठन की मजबूती को बढ़ाएगा, बल्कि जनसंपर्क को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगा। सभी की सक्रिय भागीदारी और सहयोग से यह आयोजन निश्चित रूप से सफल और प्रभावी बनेगा।

No comments:

Post a Comment

Pages