सेवा पखवाड़ा मनाने को लेकर मांगोबंदर मंडल में भाजपा की कार्यशाला संपन्न - City Channel

Breaking

Wednesday, September 10, 2025

सेवा पखवाड़ा मनाने को लेकर मांगोबंदर मंडल में भाजपा की कार्यशाला संपन्न

🔻माँ भारती के सच्चे सपूत हैं नरेंद्र मोदी – विकास।

खैरा, जमुई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाने की तैयारी को लेकर सोमवार को मांगोबंदर मंडल के टिहिया विद्यालय प्रांगण में भाजपा कार्यकर्ताओं की एक कार्यशाला आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह शामिल हुए और उन्होंने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी माँ भारती के सच्चे सपूत हैं, जो भारत को विश्व के शिखर पर ले जा रहे हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल उपाध्यक्ष श्यामसुंदर उपाध्याय ने की, जबकि संचालन पूर्व अध्यक्ष उड़ाया नारायण सिंह ने किया। कार्यशाला की शुरुआत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई।

बैठक में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसमें रक्तदान शिविर, मंदिरों व सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता अभियान, पौधारोपण अभियान (माँ के नाम एक पेड़), दिव्यांग एवं वृद्धजनों को सम्मान, प्रबुद्ध नागरिकों का सम्मेलन, खेलकूद प्रतियोगिता तथा घर–घर जाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देना प्रमुख रहेगा।

भाजपा नेता विकास प्रसाद सिंह ने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहारवासियों के हित में लगातार कार्य कर रही है। 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली, आंगनवाड़ी सेविका-सहायिका, आशा और जीविका दीदियों के मानदेय में बढ़ोतरी, तथा डोमिसाइल नीति लागू होने से युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज जनता संतोष और विश्वास के साथ एनडीए के साथ खड़ी है।

कार्यशाला में भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवदानी सिंह, बीस सूत्री अध्यक्ष हिमांशु सिंह, मुन्ना मंडल, अशोक सिंह, बिरेंद्र शर्मा, झुंडो श्री मकेश्वर सिंह, अश्विनी पांडेय, क्षेत्रीय प्रभारी धनंजय चंद्रवंशी, पूर्व समिति सदस्य चक्रधर सिंह सहित अन्य नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

इस अवसर पर पंकज सिंह, निशांत सिंह, अजय साव, डमरू मंडल, शैलेश दूबे, त्रिपुरारी सिंह, अनंत सिंह, मो. तफजुल, बबलू विश्वकर्मा, सिकेश सिंह, दामोदर जी, सुमित सिंह, ललित विजय, मुकेश दूबे, अवधेश रावत, गणेश मांझी, कपिल राम, शंभू सिन्हा, सुधीर शर्मा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Pages