जमुई : लायंस क्लब ऑफ जमुई के तत्वावधान में संचालित साप्ताहिक मां की रसोई निशुल्क भोजनालय का मंगलवार को छठा सप्ताह पूरा हुआ। मां काली मंदिर, महाराजगंज परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 500 गरीब और असहाय लोगों ने भोजन ग्रहण किया और क्लब की पहल को सराहा।
भोजनालय की व्यवस्था लायंस क्लब जिला 322E के कैबिनेट संयुक्त कोषाध्यक्ष लायन श्रीकांत केसरी की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि मां की रसोई का उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों तक नि:शुल्क भोजन पहुंचाना है। केसरी ने समाजसेवियों और प्रबुद्धजनों से अपील की कि वे इस सेवा कार्य में आर्थिक और शारीरिक सहयोग प्रदान करें, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक भोजन उपलब्ध कराया जा सके।
इस अवसर पर लायंस क्लब की महिला सदस्य भी सक्रिय रूप से शामिल हुईं। उन्होंने गरीबों को भोजन कराने में सहयोग किया और कहा कि घर-परिवार की व्यस्तताओं से समय निकालकर इस सेवा कार्य में भाग लेना उनके लिए सौभाग्य की बात है।
कार्यक्रम के दौरान चावल, दाल, सब्जी, तिलौरी और अचार का प्रसाद रूपी भोजन परोसा गया, जिसे उपस्थित लोगों ने आत्मीयता से ग्रहण किया।
भोजनालय को सफल बनाने में क्लब के सचिव लायन डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, मेंबरशिप चेयरपर्सन लायन विजय कुमार सर्राफ, पूर्व कोषाध्यक्ष लायन भोला रजक, सदस्य लायन सुजीत कुमार, लायन डॉ. अमर मोदी, लायन उर्मिला बरनवाल, लायन धनुषधारी वर्मा, लायन विनोद कुमार नीरज समेत भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रकाश कुमार भगत, चैंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त सचिव नितेश केशरी, राहुल कुमार, पूनम बरनवाल, जूली रानी और रूपा रानी सहित कई लोगों ने सहयोग किया।
लोगों का कहना है कि लायंस क्लब का यह प्रयास जमुई में जरूरतमंदों के लिए मानवीय सेवा का एक अनुकरणीय उदाहरण है।
No comments:
Post a Comment