लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से रूबरू हुए जिला पदाधिकारी - City Channel

Breaking

Monday, June 9, 2025

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से रूबरू हुए जिला पदाधिकारी

लोकतंत्र के चतुर्थ स्तंभ से रूबरू हुए जिला पदाधिकारी

🔻परिचयात्मक प्रेस कॉन्फ्रेंस में साझा की विकास की भावी योजनाएं।

सिटी संवाददाता : प्रो० रामजीवन साहू 

जमुई : आज सोमवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जमुई जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने मीडिया प्रतिनिधियों से परिचयात्मक संवाददाता सम्मेलन में मुलाकात की और जिले के समग्र विकास को लेकर अपनी प्राथमिकताओं एवं योजनाओं को विस्तार से साझा किया।

डीएम ने बताया कि वे बीते कुछ दिनों से जिले के विभिन्न क्षेत्रों का गहन भ्रमण कर रहे हैं। इस क्रम में उन्होंने लछुआड़, भगवान महावीर की जन्मस्थली, गढ़ी डैम, नेतुला मंदिर, झुमराज स्थान, महावीर वाटिका, चकाई प्रखंड मुख्यालय तथा अलीगंज प्रखंड अंतर्गत पतसंडा जैसे महत्वपूर्ण स्थानों का अवलोकन किया है। उन्होंने कहा कि इन दौरों के माध्यम से वे स्थानीय समस्याओं को नजदीक से समझने में सफल रहे हैं।

प्रमुख घोषणाएं व योजनाओं में पतसंडा क्षेत्र में पेयजल संकट के स्थायी समाधान के लिए तत्काल उपायों की दिशा में कार्य आरंभ, समाहरणालय परिसर स्थित हरियाली पार्क का जीर्णोद्धार प्रस्तावित, महावीर वाटिका का विस्तार 50 एकड़ से अधिक भूमि में करने की योजना, जमुई और झाझा शहरों में सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत और पुनर्स्थापन, स्ट्रीट लाइटों का तकनीकी उन्नयन, रेत के अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का ऐलान किया।

जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार ने कहा कि, “प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हमारे लिए आंख और कान की तरह है। आपके सहयोग से ही प्रशासन जनता तक अपनी योजनाएं प्रभावी ढंग से पहुंचा सकता है। मैं आप सभी से रचनात्मक संवाद की अपेक्षा रखता हूं।”

कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार डॉ. निरंजन कुमार ने जिला पदाधिकारी को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया और उनके स्वर्णिम कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर एडीएम रविकांत सिन्हा, ओएसडी नागमणि कुमार वर्मा, डीपीआरओ भानु प्रकाश सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment

Pages