स्वर्गीय कलाकंद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई - City Channel

Breaking

Friday, December 26, 2025

स्वर्गीय कलाकंद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

 स्वर्गीय कलाकंद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई

जमुई : महान समाजसेवी, गरीबों-किसानों के मसीहा एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता स्वर्गीय कलाकंद सिंह जी की पांचवीं पुण्यतिथि शुक्रवार को दिनांक 26 दिसंबर 2025 को उनके पैतृक आवास भौंड़ गांव में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर उनके स्वजनों, परिजनों, राजनीतिक सहयोगियों एवं ग्रामीणों ने उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि कार्यक्रम में स्वर्गीय कलाकंद सिंह की धर्मपत्नी तारा देवी, भाई परमानंद सिंह, पुत्र भारत भूषण सिंह, लोजपा (रामविलास) के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि लोकसभा जमुई जीवन सिंह सहित गौरव सिंह, बबलू सिंह, केदार प्रसाद सिंह, गणेश सिंह, सकलदेव यादव, रघुनंदन सिंह एवं अन्य गणमान्य लोग तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर उनके पुत्र एवं लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष जमुई जीवन सिंह ने कहा कि स्वर्गीय कलाकंद सिंह जी ने अपना पूरा जीवन गरीबों, मजदूरों और किसानों के अधिकारों के लिए समर्पित कर दिया। वे सदैव समाज के कमजोर वर्गों की आवाज बने और उनके हितों की रक्षा के लिए संघर्ष करते रहे। उन्होंने कहा कि उनके बताए मार्ग पर चलकर समाज की निःस्वार्थ सेवा करना ही सच्ची मानव सेवा है।

जीवन सिंह ने आगे कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी उनकी पुण्यतिथि पर हम सभी यह संकल्प लेते हैं कि गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। स्वर्गीय कलाकंद सिंह बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और समाज के हर वर्ग के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने उनके सामाजिक, राजनीतिक और मानवीय योगदान को याद करते हुए कहा कि स्वर्गीय कलाकंद सिंह का जीवन आज की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है। श्रद्धांजलि सभा शांत, गरिमामय और भावुक वातावरण में संपन्न हुई।

No comments:

Post a Comment

Pages