होली की रात जली दुकानदारों की 'होलिका', सिलेंडर ब्लास्ट से दहला इलाका, देवघर बस स्टैंड में आग से खाक हुए दर्जनों दुकानें, लाखों का नुकसान
सिटी संवाददाता : ब्रह्मदेव प्रसाद यादव
देवघर, 15 मार्च 2025 : होली की रात देवघर-जसीडीह मुख्य मार्ग स्थित चाकई मोड़ के पास बस स्टैंड में एक भीषण आग लगने से दर्जनों दुकानें जलकर राख हो गईं। इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया।
आग की लपटों में तब्दील हुआ बस स्टैंड:
घटना रात करीब 10:30 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग सबसे पहले झुग्गियों के आकार में बने होटलों और दुकानों में लगी। इसके बाद वहां मौजूद खाने-पीने के होटलों में रखे गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गए, जिससे आग तेजी से फैल गई। आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि किसी को कुछ समझने या संभलने का मौका ही नहीं मिला।
राख के ढेर में बदला बस स्टैंड का मैदान:
आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि चंद मिनटों में ही पूरा बस स्टैंड राख के ढेर में तब्दील हो गया। दुकानदार और स्थानीय लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक उनके खून-पसीने की कमाई जलकर खाक हो चुकी थी।
दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू:
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन दुकानदारों को लाखों रुपये के नुकसान का सामना करना पड़ा है।
दुकानदारों की वर्षों की मेहनत जलकर खाक:
इस अग्निकांड में खासतौर पर चाय, भोजनालय, पान दुकान और अन्य छोटी-छोटी दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गईं। जिन दुकानदारों के लिए यह दुकानें रोजी-रोटी का जरिया थी, उनके सामने अब संकट खड़ा हो गया है।
प्रशासन कर रहा है जांच:
इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने की वजह बताया जा रहा है, लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट के कारण आग और भयावह हो गई।
दुकानदारों को मुआवजे की मांग:
इस हादसे के बाद स्थानीय दुकानदारों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है, ताकि वे अपनी आजीविका फिर से शुरू कर सकें। प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया गया है कि पीड़ितों को हरसंभव सहायता दी जाएगी।

No comments:
Post a Comment