तारापुर रेफरल अस्पताल में बड़ी लापरवाही: बच्ची को गलत ऑक्सीजन लगाने से तबीयत बिगड़ी - City Channel

Breaking

Friday, March 14, 2025

तारापुर रेफरल अस्पताल में बड़ी लापरवाही: बच्ची को गलत ऑक्सीजन लगाने से तबीयत बिगड़ी

तारापुर रेफरल अस्पताल में बड़ी लापरवाही: बच्ची को गलत ऑक्सीजन लगाने से तबीयत बिगड़ी

सिटी संवाददाता ब्रह्मदेव प्रसाद यादव की रिपोर्ट

तारापुर/मुंगेर, 14 मार्च 2025 : स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। तारापुर रेफरल अस्पताल में एक बच्ची को फॉल्स (गलत) ऑक्सीजन लगाए जाने के कारण उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में प्रशिक्षित स्टाफ की भारी कमी है और मरीजों को अनट्रेंड (अप्रशिक्षित) नर्सों के भरोसे छोड़ दिया जाता है।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के अनुसार, तारापुर के एक स्थानीय निवासी अपनी बीमार बच्ची को रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे थे। बच्ची को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके बाद उसे ऑक्सीजन लगाया गया। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों ने लापरवाही बरतते हुए गलत तरीके से ऑक्सीजन सप्लाई शुरू कर दी, जिससे बच्ची की हालत और बिगड़ गई।

बच्ची की बिगड़ती स्थिति देख परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब उन्होंने मेडिकल स्टाफ से सही इलाज की मांग की तो कोई जिम्मेदार डॉक्टर मौके पर मौजूद नहीं था। अस्पताल में कार्यरत नर्सें भी बिना किसी विशेषज्ञता के मरीजों का इलाज कर रही थीं।


प्रशासन की प्रतिक्रिया

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में नाराजगी बढ़ गई है। परिजनों ने उच्च अधिकारियों से मामले की जांच और लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, अस्पताल प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ उचित कदम उठाए जाएंगे।

स्वास्थ्य सेवाओं पर उठे सवाल

इस घटना ने तारापुर रेफरल अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोल दी है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही यहां प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति नहीं की गई तो ऐसी लापरवाहियों से भविष्य में और गंभीर हादसे हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages