खतौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती कांड का सफल खुलासा — मुठभेड़ में दो शातिर डकैत घायल, भारी मात्रा में लूटा गया माल बरामद - City Channel

Breaking

Thursday, December 25, 2025

खतौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती कांड का सफल खुलासा — मुठभेड़ में दो शातिर डकैत घायल, भारी मात्रा में लूटा गया माल बरामद

खतौली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, डकैती कांड का सफल खुलासा — मुठभेड़ में दो शातिर डकैत घायल, भारी मात्रा में लूटा गया माल बरामद

सिटी स्टेट ब्यूरो उत्तरप्रदेश : राजीव शर्मा/मनोज कुमार

खतौली, मुजफ्फरनगर : खतौली पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए डकैती की एक बड़ी वारदात का सफल अनावरण किया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर डकैतों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से नकदी, पीली व सफेद धातु के आभूषण, अवैध हथियार तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस अधीक्षक नगर श्री सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी खतौली श्री राम आशीष यादव तथा थाना प्रभारी खतौली श्री दिनेश चन्द्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने इस अभियान को अंजाम दिया।

घटना का विवरण

दिनांक 05 दिसंबर 2025 को थाना खतौली क्षेत्र के मोहल्ला लाल मोहम्मद में अज्ञात बदमाशों ने घर में मौजूद लोगों को अवैध हथियार दिखाकर नगदी व आभूषण लूट लिए थे। इस संबंध में थाना खतौली पर मु0अ0सं0 447/2025 अंतर्गत बीएनएस की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू की गई।

मुठभेड़ में गिरफ्तारी

दिनांक 25 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि डकैती में शामिल बदमाश गंग नहर के रास्ते भागने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर गंग नहर, लोहे के पुल के पास चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस द्वारा पीछा किए जाने पर बदमाशों ने पुनः फायरिंग की, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ की गई सूक्ष्म फायरिंग में दोनों बदमाश घायल हो गए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

मुसीर पुत्र तस्लीम, निवासी लद्दावाला, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 32 वर्ष)

कासिफ पुत्र रहीस, निवासी लद्दावाला, थाना कोतवाली नगर, मुजफ्फरनगर (उम्र लगभग 33 वर्ष)

बरामदगी का विवरण

₹1,58,000 नगद

पीली व सफेद धातु के बहुमूल्य आभूषण (हार, चैन, कड़े, अंगूठी, पाजेब, टॉप्स, नथ आदि)

02 तमंचे 315 बोर, 04 जिंदा कारतूस व 03 खोखा

घटना में प्रयुक्त टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल

वांछित अभियुक्त

कपिल उर्फ रावण, शुभम, तुषार एवं अरहम की तलाश जारी है।

पूछताछ में खुलासा

पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते उन्होंने संगठित होकर लूट की योजना बनाई थी। अंदरूनी सूचना मिलने के बाद घटना को अंजाम दिया गया और लूटी गई रकम व आभूषण आपस में बांट लिए गए।

पुलिस टीम की भूमिका

इस पूरी कार्रवाई में थाना खतौली पुलिस टीम के अधिकारियों व कर्मचारियों ने अदम्य साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। पुलिस द्वारा आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 *खतौली पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा और मजबूत हुआ

No comments:

Post a Comment

Pages