जमुई के गरही डैम का निरीक्षण करने पहुंचे मत्स्य मंत्री सुरेंद्र मेहता, बोले– बिहार मछली उत्पादन में हुआ आत्मनिर्भर, पर्यटन के रूप में भी होगा विकास
जमुई : जमुई जिले में बिहार सरकार के मत्स्य विभाग के मंत्री सुरेंद्र मेहता ने बुधवार को खैरा प्रखंड स्थित गरही डैम जलाशय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार मछली उत्पादन के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन चुका है और अब यहां उत्पादित मछली की आपूर्ति अन्य राज्यों में भी की जाएगी। सरकार मछली उत्पादन को और बढ़ाने के लिए ठोस रणनीति पर काम कर रही है।
मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि बीते कुछ वर्षों में मछली पालन और पशुपालन के क्षेत्र में बिहार ने उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने मछली पालन को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार सृजन का एक सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता अधिक से अधिक लोगों को इससे जोड़ने की है, ताकि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल सके। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी बड़े जलाशयों का निरीक्षण किया जा रहा है और उसी क्रम में वे गरही डैम पहुंचे हैं।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में मछली उत्पादन बढ़ाने के साथ-साथ जलाशयों को पर्यटन स्थल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। मंत्री ने सिमरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस प्रकार वहां पर्यटन को बढ़ावा मिला है, उसी तरह गरही डैम को भी पर्यटन के नक्शे पर लाया जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और क्षेत्र का समग्र विकास होगा।
राजनीतिक सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक है और सभी घटक दल एकजुट होकर बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के बयानों को लेकर उठ रही अटकलों को उन्होंने खारिज कर दिया। वहीं राजद विधायकों के टूट को लेकर उन्होंने कहा कि राजनीति में कुछ भी संभव है और एनडीए सरकार के विकास कार्यों से जनता का भरोसा मजबूत हुआ है, जिससे विपक्ष हताश है।
निशांत के राजनीति में आने के सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार परिवारवाद के खिलाफ हैं, इसलिए इस तरह की कोई संभावना नहीं है।
बताया गया कि गरही डैम जलाशय में करीब 3 हजार एकड़ क्षेत्र में मछली पालन का प्रस्ताव बिहार सरकार द्वारा लाया गया है। फिलहाल 60 एकड़ में केज सिस्टम के माध्यम से मछली पालन किया जा रहा है। इस योजना से जमुई जिले में रोजगार के नए अवसर खुलने की उम्मीद है और मछली उत्पादन को नई गति मिलेगी।
No comments:
Post a Comment