गिद्धौर के धोवघट गांव में बेकरी में लगी आग, गैस सिलेंडर विस्फोट से लाखों का नुकसान
गिद्धौर : जमुई जिले के गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत धोवघट गांव में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब अशोक बेकरी में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। इस घटना में बेकरी में रखी मशीनें, कच्चा माल और अन्य सामान पूरी तरह जलकर राख हो गए। प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इस हादसे में करीब पांच लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बेकरी के भीतर अचानक आग भड़क उठी। आग तेजी से फैलती चली गई और कुछ ही पलों में वहां रखा गैस सिलेंडर धमाके के साथ फट गया। विस्फोट इतना तेज था कि उसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकल आए। कुछ देर के लिए गांव में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घटना के समय बेकरी संचालक अशोक कुमार मौके पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने सूझबूझ दिखाते हुए समय रहते बाहर निकलकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग की तीव्रता अधिक होने के कारण वे सफल नहीं हो सके और पूरी बेकरी जलकर खाक हो गई।
सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मामले की जांच शुरू कर दी है। गिद्धौर थाना अध्यक्ष दीनानाथ सिंह ने बताया कि बेकरी में आग लगने और गैस सिलेंडर विस्फोट की सूचना मिली है। आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटना के बाद ग्रामीणों ने चिंता जताते हुए कहा कि यदि यह हादसा दिन के व्यस्त समय में होता, तो जान-माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से जांच की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।
No comments:
Post a Comment