कड़ाके की ठंड में प्रशासन अलर्ट, एसडीओ सौरव कुमार ने देर रात किया शहर का औचक निरीक्षण
जमुई : जिले में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहा है। इसी क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सौरव कुमार ने देर रात शहर के विभिन्न इलाकों का औचक निरीक्षण कर ठंड से बचाव को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने नगर परिषद द्वारा संचालित रेन बसेरा (आश्रय स्थल) और अलाव व्यवस्था की स्थिति का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने स्वयं सड़कों पर उतरकर प्रमुख चौराहों, बस स्टैंड, पार्किंग स्थलों और अन्य सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया, जहां जरूरतमंद लोगों के लिए अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।
नगर परिषद के अधिकारियों ने बताया कि शहर में चिन्हित प्रत्येक अलाव स्थल पर लगभग 40 किलोग्राम लकड़ी की व्यवस्था की गई है, ताकि रात 10 बजे तक लगातार अलाव जलाया जा सके और राहगीरों व बेसहारा लोगों को ठंड से राहत मिल सके।
इसके साथ ही एसडीओ ने शहर में संचालित रेन बसेरा का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहां उपलब्ध बेड, कंबल, साफ-सफाई और अन्य मूलभूत सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसडीओ सौरव कुमार ने कहा कि “भीषण ठंड के इस दौर में यह जरूरी है कि प्रशासन द्वारा की गई सभी व्यवस्थाएं जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से काम कर रही हों। इसी उद्देश्य से देर रात स्वयं निरीक्षण किया गया।”
उन्होंने आमजन, विशेषकर यात्रियों और असहाय लोगों से अपील की कि वे ठंड से बचने के लिए खुले स्थानों, बस स्टैंड या सड़कों पर रुकने से बचें और नजदीकी रेन बसेरा का उपयोग करें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में रेन बसेरा में उपलब्ध बेड में से केवल करीब 20 प्रतिशत का ही उपयोग हो रहा है, जबकि वहां पर्याप्त स्थान और सुविधाएं मौजूद हैं।
प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि ठंड के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अलाव और आश्रय स्थलों की व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ किया जाएगा, ताकि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
🔥❄️ कड़ाके की ठंड में प्रशासन अलर्ट ❄️🔥
जमुई में बढ़ती ठंड को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।
अनुमंडल पदाधिकारी सौरव कुमार ने देर रात शहर का औचक निरीक्षण कर अलाव और रेन बसेरा की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
➡️ प्रमुख चौराहों पर अलाव
➡️ रेन बसेरा में बेड और कंबल की व्यवस्था
➡️ लोगों से खुले स्थानों में न रुकने की अपील
प्रशासन का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से प्रभावित न हो।
#जमुई #कड़ाके_की_ठंड
#SDOSauravKumar
#प्रशासन_अलर्ट
#अलाव_व्यवस्था
#रेन_बसेरा
#ठंड_से_बचाव
#जनहित
#जिला_प्रशासन
#ColdWave
#PublicSafety

No comments:
Post a Comment