पटवन विवाद में चली गोलियां, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, नर्वदा गांव में आहर के पानी को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, पुलिस जांच में जुटी
जमुई : जमुई नगर थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में आहर से खेतों की पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच उपजा विवाद सोमवार को हिंसक रूप ले बैठा। विवाद के दौरान एक पक्ष की ओर से तीन से चार राउंड गोली चलाए जाने की घटना सामने आई है। मंगलवार सुबह इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया।
वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि आहर से डीजल इंजन लगाकर खेतों में पानी की पटवन की जा रही थी, जिसका दूसरे पक्ष ने विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी बढ़ गई और बात गोलीबारी तक पहुंच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नर्वदा गांव निवासी रविंद्र सिंह ने उक्त आहर को अपनी जमीन बताया है। आरोप है कि सोमवार को दारोगी यादव द्वारा जबरन आहर से डीजल इंजन लगाकर पानी की पटवन की जा रही थी। विरोध करने पर पहले दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई और बाद में फायरिंग की घटना घटित हुई।
घटना का वीडियो सामने आने के बाद नगर थाना पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है। नगर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के उपरांत दोषी पाए जाने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल घटना के बाद गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। हालांकि किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस द्वारा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है।
🚨 जमुई में पटवन विवाद बना गोलीबारी का कारण 🚨
जमुई टाउन थाना क्षेत्र के नर्वदा गांव में आहर से पानी पटवन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि 3–4 राउंड फायरिंग की घटना सामने आई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई है।
👮♂️ पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है
⚠️ गांव में तनाव, पुलिस रखे हुए है नजर
📹 वायरल वीडियो बना कार्रवाई का आधार
#जमुई
#नर्वदा_गांव
#पटवन_विवाद
#गोलीबारी
#ViralVideo
#JamuiNews
#BiharNews
#TownThana
#LawAndOrder
#PoliceAction

No comments:
Post a Comment